Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Scholarship 2020: अब 21 दिसंबर तक करें सीबीएसई की एकल बालिका छात्रवृत्ति के लिए आवेदन, बोर्ड ने बढ़ायी तारीख

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Mon, 14 Dec 2020 11:00 AM (IST)

    CBSE Scholarship 2020 बोर्ड द्वारा 11 दिसंबर 2020 को जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप स्कीम 2020 के लिए अब 21 दिसंबर ...और पढ़ें

    Hero Image
    हार्ड कॉपी को जमा कराने की अंतिम तिथि को भी बढ़ाकर 8 जनवरी किये जाने की घोषणा की गयी है।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CBSE Scholarship 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने एकल बालिका संतान छात्रवृत्ति योजना (एसजीसीएसएस) के लिए आवेदन की तारीखों को बढ़ा दिया है। बोर्ड द्वारा 11 दिसंबर 2020 को जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप स्कीम 2020 के लिए अब 21 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर थी। वहीं, सीबीएसई ने साथ ही पहले के सत्रों में किये जा चुके अप्लीकेशन के रिन्यूअल के लिए भी ऑनलाइन आवेदन की डेट का बढ़ाकर 21 दिसंबर कर दिया है। बोर्ड ने अपने नोटिस के माध्यम से ऑनलाइन सबमिट किये गये एसजीसीएसएस रिन्यूअल अप्लीकेशन 2020 की हार्ड कॉपी को जमा कराने की अंतिम तिथि को भी बढ़ाकर 8 जनवरी 2021 किये जाने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन की तारीख बढ़ने से सम्बन्धित आधिकारिक सूचना यहां देखें

    यहां करें आवेदन

    कौन कर सकता है आवेदन?

    सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप स्कीम 2020 के लिए ऐसे स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने बोर्ड से सम्बद्ध किसी विद्यालय से सेकेंड्री (कक्षा 10) की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है। ये स्टूडेंट्स +2 में स्टडी के दौरान एसजीसीएसएस 2020 छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, वर्ष 2019 के आवेदन पास करने के लिए रिन्यूअल किये जा सकते हैं।

    कैसे करें आवेदन?

    सीबीएसई की एकल बालिका संतान छात्रवृत्ति योजना (एसजीसीएसएस) के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट, cbse.nic.in पर किया जा सकता है। स्टूडेंट्स को बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद सम्बन्धित स्कॉलरशिप के आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर दिये गये सभी निर्देशों पढ़ने के बाद अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नये पेज पर फ्रेश या रिन्यूअल सेक्शन के सम्बन्धित  लिंक पर क्लिक करें और मांगे गये विवरणों को भरकर सबमिट करके उम्मीदवार अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।