Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Single Girl Child Scholarship 2025 के लिए अब 8 फरवरी तक करें आवेदन, सीबीएसई ने बढ़ाई अंतिम तिथि

    Updated: Sat, 25 Jan 2025 09:47 AM (IST)

    सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि पहले 10 जनवरी 2025 थी जिसे अब आगे बढ़ाकर 08 फरवरी 2025 तक कर दिया गया है। बढ़ाई गई अवधि के मुताबकि अब छात्राओं को 14 दिनों का और समय और आवेदन करने के लिए मिल गया है। छात्राएं ध्यान रखें कि अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

    Hero Image
    CBSE Single Girl Child Scholarship 2025: 8 फरवरी, 2025 तक मिलेगा आवेदन का मौका Image- freepik

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट एक बार आगे बढ़ा दी है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, गर्ल्स अब 8 फरवरी, 2025 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकती हैं, जबकि स्कूलों को 15 फरवरी, 2025 तक आवेदनों को वैरीफाई करने का मौका दिया गया है। ऐसे में, जो छात्राएं इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना चाहती हैं, वे फटाफट ऐसा कर सकत हैं। अप्लाई करने के लिए उन्हें, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करना होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीएसई ने रजिस्ट्रेशन करने के साथ-साथ स्कॉलरशिप के लिए रिन्यूअल आवेदन की समय सीमा भी बढ़ा दी है। नवीनीकरण के लिए भी छात्राएं छात्र 8 फरवरी, 2025 तक अपने फॉर्म जमा कर सकती हैं और इन फाॅर्म को स्कूल 15 फरवरी, 2025 तक वैरीफाई करेंगे। बता दें कि, इससे पहले, बोर्ड ने पंजीकरण की समय सीमा आगे बढ़ाकर 10 जनवरी, 2025 का दी थी। 

    CBSE Single Girl Child Scholarship 2024 Eligibility criteria: ये छात्राएं कर सकती हैं सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन

    इस प्रोग्राम के लिए वे छात्राएं अप्लाई कर सकती हैं, जिन्होंने दसवीं कक्षा में 60% अंक प्राप्त किए हैं और सीबीएसई बोर्ड से संबंद्ध स्कूल में ही 11वीं कक्षा पढ़ रही हों। साथ ही, जिनकी ट्यूशन फीस 1,500 रुपये प्रति माह से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही, वे पैरेंट्स की इकलौती गर्ल चाइल्ड होनी चाहिए। साथ ही एनआरआई आवेदक भी इस स्कॉलरशिप के लिए पात्र हैं, हालांकि इसके भी शर्तें लागू हैं। इसके अलावा, वे स्टूडेंट्स रिन्यूअल के लिए आवेदन कर सकती हैं, जिन्होंने दसवीं के बाद इस प्रोग्राम के लिए अप्लाई किया था।

    CBSE Single Girl Child Scholarship 2024: सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

    सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्सह को सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर उपलब्ध सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 लिंक पर क्लिक करें। पंजीकरण पूरा करें और फिर लॉगिन करें। यहां, आवेदन पत्र भरें। प्रासंगिक दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें। फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें। 

    बता दें कि, सीबीएसई बोर्ड की ओर से परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी, 2025 से किया जाएगा। जल्द ही एगजाम के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। 

    यह भी पढ़ें: CBSE Board Exam: अफवाह फैलाने वालों पर सीबीएसई करेगा कड़ी कार्रवाई, 10वीं, 12वीं एग्जाम के लिए गाइडलाइंस जारी