CBSE Sample Papers 2026: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम क्लास 10th, 12th सैंपल पेपर जारी, प्रश्न पत्र यहां से करें डाउनलोड
सीबीएसई की ओर से सत्र 2025-26 क्लास 10th 12th बोर्ड एग्जाम के लिए सैंपल पेपर जारी कर दिए गए हैं। आपको बता दें कि मार्किंग स्कीम पिछले वर्ष के अनुसार ह ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से शैक्षिणिक सत्र 2025-26 के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के लिए सैंपल पेपर जारी कर दिए गए हैं। स्टूडेंट्स सभी विषयों के सैंपल पेपर डाउनलोड करके बोर्ड एग्जाम पेपर की रूप रेखा, मूल्यांकन पद्धति सहित अन्य जानकारी हासिल कर सकते हैं जिससे आपको बोर्ड परीक्षाओं की बेहतर तैयारी करने में मदद मिलेगी।
सीबीएसई की ओर से नोटिफिकेशन में बताया गया है प्रश्न पत्र का पैटर्न पिछले वर्ष की तरह ही रखा गया है और मूल्यांकन योजना में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।
सैंपल पेपर कैसे करें डाउनलोड
- सीबीएसई 10th 12th सैंपल पेपर डाउनलोड करने के लिए छात्रों को cbseacademic.nic.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको सैंपल क्वेश्चन पेपर लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको नए पेज पर अपनी कक्षा का अनुसार जिस विषय का पेपर डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद सैंपल क्वेश्चन पेपर पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसको सेव कर लें।
- इसके अलावा दोनों ही कक्षाओं के लिए सैंपल पेपर का डायरेक्ट लिंक दिया जा रहा है जिससे आप सीधे किसी भी विषय का प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

अगले सत्र 10th क्लास की परीक्षाएं दो बार होंगी आयोजित
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से अगले वर्ष यानी कि 2026 से 10वीं की परीक्षाओं को दो बार आयोजित करेगा। पहली परीक्षाएं फरवरी 2025 के माध्यम से स्टार्ट की जाएंगी वहीं दूसरे सेशन की परीक्षाएं मई माह में संपन्न करवाई जाएंगी
क्या हैं नए रूल्स?
पहली यानी कि मुख्य परीक्षा में भाग लेना होगा अनिवार्य: सभी छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि उनको पहली बार आयोजित होने वाले यानी कि मुख्य परीक्षा में भाग लेना अनिवार्य होगा।
अगर कोई छात्र फरवरी में होने वाले मुख्य एग्जाम में तीन विषयों की परीक्षा में भाग नहीं लेगा तो वे दूसरी बार होने वाले एग्जाम में भाग नहीं ले सकेंगे।
ऐसे छात्र जिनकी सप्लीमेंट्री या कंपार्टमेंट आएगी वे सभी छात्र भी दूसरे सेशन की बोर्ड परीक्षाओं में भाग ले सकेंगे।
सभी छात्रों को बता दें कि दोनों ही सेशन की परीक्षाओं का सिलेबस एक ही रहेगा।
पास होने वाले छात्र जो अपने रिजल्ट में सुधार करना चाहेंगे वे तीन विषयों (विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान एवं भाषा विषयों में से) की परीक्षा देकर अंक सुधार कर पाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।