Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीएसई ने सीधे प्रवेश और विषय में बदलाव की अंतिम तिथि की जारी, यहां देखें पूरी जानकारी

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 11:44 AM (IST)

    केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्रों के लिए सीधे प्रवेश और विषय में बदलाव की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। साथ ही जिन छात्रों के अभिभावक का सरकारी नौकरी में ट्रांसफर हुआ है उन्हें 31 अगस्त से दो दिन बाद भी आवेदन करने का मौका मिलेगा।

    Hero Image
    आवेदन करने से पहले यहां देखें जरूरी टिप्स।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से कक्षा दसवीं और बारहवीं के लिए सीधे प्रवेश करने और विषय में बदलाव की तिथि की अंतिम तिथि घोषित कर दी गई है। जो उम्मीदवार सीधे प्रवेश या विषय में बदलाव के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। सीबीएसई की ओर से आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2025 निर्धारित की गई है। ऐसे में सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर अपनी आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें, अन्यथा देरी होने पर सीबीएसई की ओर से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 सितंबर तक कम्पाइल करके भेजना होगा

    सीबीएसई की आधिकारिक अधिसूचना के तहत सभी स्कूलों को छात्रों के रिकॉर्ड तैयार करके सभी दस्तावेजों की सूची को 02 सितंबर, 2025 तक कम्पाइल करके रीजनल ऑफिस भेजना होगा। जिसके बाद रीजनल ऑफिस भेजे गए सभी दस्तावेजों की सूची के संबंध में अंतिम रूप से 15 सितंबर, 2025 तक अपनी स्वीकृति देगा।

    31 अगस्त के बाद किसे मिलेगा प्रवेश

    सीबीएसई की आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक अगर किसी छात्र के अभिभावक सरकारी नौकरी में ट्रांसफर होते हैं, तो स्कूल द्वारा उस छात्र की जानकारी 31 अगस्त के दो दिन बाद भी भेजी जा सकती है।

    जरूरी दिशा निर्देश 

    जो छात्र सीधे प्रवेश या विषय में बदलाव के बारे में विचार कर रहे हैं, उनके पास आवेदन जमा करने के लिए बहुत ही कम समय है। इसलिए सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे तय तिथि से पहले सीधे प्रवेश या विषय में बदलाव के लिए आवेदन पूरा कर लें। साथ ही स्कूल में जमा किए गए दस्तावेजों की एक कॉपी अपने पास भी रखें, ताकि अंतिम समय में कोई परेशानी न हो। 

    यह भी पढ़ें: UKPSC SI Result 2025: यूकेपीएससी ने रिजल्ट के साथ जारी की कट ऑफ लिस्ट, यहां से डायरेक्ट करें चेक