Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब टॉपर्स वेबसाइट पर देख सकेंगे अपना फोटो और प्रोफाइल, 2020 से मिलेगी सुविधा

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Mon, 04 Nov 2019 04:14 PM (IST)

    छात्रों का उत्साह बढ़ाने और उनकी इस उपलब्धि को यादगार बनाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अब टॉपर्स वेबसाइट पर देख सकेंगे अपना फोटो और प्रोफाइल, 2020 से मिलेगी सुविधा

    नई दिल्ली, जेएनएन। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Central Board of Secondary Education) में टॉप करने वाले छात्र अब अपनी फोटो और प्रोफाइल आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे। बोर्ड 2020 से दसवीं और बारहवीं कक्षा के टॉपर्स के लिए ये सुविधा जारी करने वाला है। छात्रों का उत्साह बढ़ाने और उनकी इस उपलब्धि को यादगार बनाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। बोर्ड की मानें तो टॉपर का फोटो और प्रोफाइल सालभर के लिए वेबसाइट पर मौजूद रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड के मुताबिक अभी वेबसाइट पर रिजल्ट की सूचना और ओवरऑल रिजल्ट पर उपलब्ध रहता है लेकिन अब टॉपर का पूरा प्रोफाइल उसकी फोटो के साथ वेबसाइट पर मौजूद रहेगा। प्रोफाइल में टॉपर का नाम और अन्य जानकारियां मौजूद रहेंगी। इसके अलावा टॉपर की आंसर शीट भी वेबसाइट पर अपलोड रहेगी। इस पहल से बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों को उत्तर लिखने का पैटर्न पता चलेगा और उनको सहायता मिलेगी।

    बोर्ड की तरफ से यह कदम छात्रों का उत्साह बढ़ाने और इसे छात्रों के लिए यादगार पल बनाने के लिए उठाया जा रहा है। बोर्ड के अनुसार इससे छात्रों को कई लाभ होंगे। जैसे दूसरे स्कूल और वहां के छात्र टॉपर्स का प्रोफाइल देखकर प्रेरित होंगे। छात्रों को टॉपर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करना आसान हो जाएगा। इसके अलावा जिस स्कूल के छात्र टॉप करेंगे उसकी पहचान होगी और छात्रों की भी व्यक्तिगत रूप से पहचान होगी। इसके अलावा बोर्ड द्वारा रिजल्ट के आधार पर स्कूल की ग्रेडिंग भी की जाएगी। जिस स्कूल के टॉपर होंगे, उन स्कूलों को ग्रेडिंग के लिए अच्छे मार्क्स दिए जाएंगे।

    बता दें कि जल्द ही सीबीएसई 2020 के लिए बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का भी एलान कर सकता है। हालांकि सीबीएसई के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक डेटशीट को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। लेकिन सूत्रों की मानें तो सीबीएसई की तैयारी पूरी हो चुकी है और डेटशीट जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी की जा सकती है।