CBSE Maths Sample Paper 2024-25: सीबीएसई क्लास 10th सैंपल पेपर से महत्वपूर्ण क्वेश्चन करें चेक, पेपर आज होगा आयोजित
सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से कक्षा दसवीं मैथ्स का पेपर आज यानी 10 मार्च 2025 को आयोजित किया जायेगा। गणित का पेपर बोर्ड एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसमें पूरे अंक दिए जाते हैं। आप एग्जाम की अच्छी तैयारी के लिए यहां से सैंपल पेपर में दिए गए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तरों को तैयार कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से देशभर में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। बोर्ड की ओर से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं। सेकेंडरी क्लास का अंतिम पेपर 18 मार्च को एवं सीनियर सेकेंडरी का अंतिम पेपर 4 अप्रैल 2025 को आयोजित किया जायेगा। सभी छात्रों के लिए गणित का पेपर सबसे महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसमें पूरे नंबर प्राप्त करने की संभावना होती है। ऐसे में इसकी बेहतर तैयारी होना आवश्यक है। कक्षा 10वीं मैथ्स का पेपर आज यानी 10 मार्च 2025 को आयोजित किया जायेगा।
सैंपल पेपर से चेक करें महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एवं पैटर्न
सीबीएसई बोर्ड की ओर से परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए सैंपल पेपर जारी किये जाते हैं। छात्र सैंपल पेपर CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज से भी सैंपल पेपर चेक कर सकते हैं और साथ ही इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसको हल करके छात्र विभिन्न टॉपिक्स से आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तरों की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके बाद वे टॉपिक्स के अनुसार सैंपल पेपर के अनुसार अन्य प्रश्न उत्तरों के पैटर्न को समझकर भी अच्छी तैयारी कर सकते हैं।
सीबीएसई की ओर से कक्षा 10 गणित पेपर सैंपल पेपर
CBSE Maths Sample Paper 2024-25 PDF डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-
एग्जाम टाइमिंग
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से जारी किये गए टाइम टेबल के अनुसार परीक्षा का आयोजन केवल एक शिफ्ट में करवाया जायेगा। परीक्षा के लिए टाइमिंग सुबह 10:30 से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक रहेगी। कुछ विषयों के पेपर्स के लिए टाइमिंग सुबह 10:30 से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक रहेगी। सभी छात्र ध्यान रखें कि वे परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहले ही अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर लें। किसी भी प्रकार से लेट होने पर आपको परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी और ऐसे में आपका साल खराब हो सकता है।
एग्जाम गाइडलाइंस
सभी छात्र ध्यान रखें कि वे जब भी परीक्षा केंद्र पर जाएं तो अपना एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। सभी छात्र परीक्षा केंद्र पर तय समय से पहले अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं। परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट साथ लेकर न जाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।