Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    CBSE Board: स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को समझाएं APAAR ID का महत्व, सीबीएसई ने स्कूलों को दिए निर्देश, पढ़ें डिटेल

    Updated: Sat, 25 Jan 2025 10:56 AM (IST)

    स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि आधार कार्ड से अपार आईडी बिल्कुल अलग है। आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए एक पहचान पत्र है। वहींAPAAR आईडी कार्ड में स्टूडेंट्स की एजुकेशन डिटेल्स से लेकर स्काॅलरशिप और स्पोर्ट्स डिटेल्स तक शामिल होगी। ज्यादा जानकारी के लिए आवेदक पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत 15 फरवरी 2025 से शुरू हो रही है।

    Hero Image
    CBSE Board: अपार आईडी कार्ड बनाने को लेकर स्कूलों को अहम दिशा-निर्देश जारी

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड ने संबद्ध स्कूलों को APAAR ID के संबंध में एक अहम नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के अनुसार, बोर्ड ने कहा है कि अपार आईडी कार्ड के महत्व को समझाने के लिए शिक्षण संस्थान एक पैरेंट्स-टीचर मीटिंग का आयोजन करें। इस बैठक में छात्र-छात्राओं के साथ- साथ अभिभावकों को भी इस आईडी के उपयोग और महत्व के बारे में जानकारी दें। नोटिस में आगे कहा गया है कि, स्कूल अभिभावकों को सहमति पत्र वितरित करें, जिसमें माता-पिता को इन फॉर्मों पर हस्ताक्षर करने होंगे। साथ ही अपार आईडी बनाने के लिए आधार डिटेल्स का उपयोग करने के लिए अनुमति देनी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    APAAR ID: UDISE+ पोर्टल पर करना होगा वेरीफाई

    अनुमति मिलने के बाद स्कूल प्रशासन को UDISE+ पोर्टल पर नाम, जन्म तिथि और आधार संख्या सहित स्टूडेंट्स की डिटेल्स को वैरीफाई करना होगा। इसके बाद, स्कूल UDISE+ पोर्टल का यूज करके APAAR आईडी जेनरेट करेंगे, जो छात्रों के डिजिलॉकर अकाउंट से सिक्योर रूप से जोड़ दिए जाएंगे। एक बार, जब इस प्रोसेस कंप्लीट हो जाने पर माता-पिता को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा। इसके बाद, स्कूल छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को अपार आईडी प्रदान करेंगे। वहीं, अगर इस आईडी कार्ड में कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है, तो स्कूल करेक्शन करवाने के लिए माता-पिता को कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर निर्देशित करेंगे।

    What is APAAR ID : जानिए क्या होता है अपार आईडी कार्ड

    केंद्र सरकार की वन नेशन वन स्टूडेंट्स स्कीम के तहत, अब हर छात्र-छात्रा की एक यूनिक आईडी होगी, जिसका नाम अपारआईडी कार्ड होगा। इस आईडी कार्ड में छात्र-छात्राओं के नाम, जेंडर, डेटऑफ बर्थ, एड्रेस, पैंरेंट्स नाम, एकेडिमक से लेकर स्पोर्ट्स डिटेल्स, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज तक की जानकारी होगी। वहीं, अगर किसी ओलिंपियाड में हिस्सा लिया है तो वे भी डिटेल्स इसमे मेशन रहेगी।

    हेल्पलाइन नंबर भी जारी

    अपारआईडी कार्ड के संबंध में अगर किसी स्कूल को कोई पूछताछ करनी है तो, शिक्षण संस्थान टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-889-3511 पर संपर्क कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक विवरणों के लिए संस्थान सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं। बता दें कि, बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत 15 फरवरी, 2025 से शुरू हो रही है।  

    यह भी पढ़ें: NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा के संबंध में NTA ने जारी किया ये अहम नोटिस, पढ़ें डिटेल्स, जानें कब होगा एग्जाम