Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Exam Result 2020: 7 दिनों में घोषित होंगे सीबीएसई के परिणाम, इन नियमों से मिलेंगे मार्क्स

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jul 2020 03:15 PM (IST)

    CBSE Exam Result 2020 सीबीएसई की बची हुई परीक्षाओं के लिए नई स्कीम द्वारा मूल्यांकन करके रिजल्ट जारी किया जा रहा है।

    CBSE Exam Result 2020: 7 दिनों में घोषित होंगे सीबीएसई के परिणाम, इन नियमों से मिलेंगे मार्क्स

    CBSE Exam Result 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के परिणामों की घोषणा 7 दिनों के भीतर कर दी जाएगी। सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा 2020 के नतीजों की घोषणा के लिए 15 जुलाई, 2020 तक का समय निर्धारित है। सीबीएसई 10वीं और 12वीं के परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल  वेबसाइट, cbseresults.nic.in पर जारी किये जाएंगे। जबकि, रिजल्ट से संबंधित कोई भी सूचना cbse.nic.in पर जारी की जाएगी। बता दें कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद सीबीएसई की तरफ से परिणाम को लेकर नई योजना बनाई गई है। क्योंकि, कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से सीबीएसई बोर्ड के कुछ विषयों की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं। जिसके बाद बची हुई परीक्षाओं के मूल्यांकन को लेकर सीबीएसई द्वारा वैकल्पिक पद्धति अपनाई गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Exam Result 2020: अब इन नियमों से मिलेंगे नंबर

    बता दें कि सीबीएसई की बची हुई परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने के लिए सीबीएसई की ओर से नई स्कीम बनाई गई है। अब इसी स्कीम द्वारा मूल्यांकन करके रिजल्ट जारी किया जा रहा है। जिन छात्रों ने तीन से अधिक पेपर दिए हैं, उनके बचे हुए पेपर के लिए सर्वश्रेष्ठ 3 विषयों के औसत से अंकों को जोड़ा जाएगा। जबकि, जिन छात्रों ने तीन पेपर की ही परीक्षा दिए हैं, उनके शेष परीक्षाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ 2 विषयों का चयन करके औसत के आधार पर अंक दिए जाएंगे। वहीं, जिन छात्रों ने सिर्फ दो या एक ही पेपर दिए हैं, उनके परिणाम इंटर्नल/प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट असेस्मेंट या प्री बोर्ड के आधार पर जारी होंगे। बता दें कि दिल्ली समेत कई क्षेत्रों के परीक्षार्थी कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण सीबीएसई बोर्ड की एक या दो परीक्षा में ही शामिल हो पाए थे।

    इम्प्रूवमेंट का होगा विकल्प

    सीबीएसई परीक्षा के रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित कर दिए जायेंगे। वहीं, 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए वैकल्पिक परीक्षा की भी व्यवस्था की जाएगी, ताकि वह अपना मार्क्स सुधार लें। बता दें कि 12वीं के ऐसे छात्र जो वैकल्पिक मूल्यांकन द्वारा प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें स्थिति सुधार होने के बाद इम्प्रूवमेंट परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा। साथ ही, 12वीं के ऐसे छात्र जिन्होंने सिर्फ एक या दो पेपर ही दिए हैं, उनके लिए भी इम्प्रूवमेंट परीक्षा का मौका होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner