Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Result 2020 Class 10 & 12 Date: 10वीं और 12वीं के नतीजे 15 जुलाई तक, बचे पेपरों के लिए ऐसे मिलेंगे अंक

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Mon, 29 Jun 2020 08:59 AM (IST)

    CBSE result 2020 class 10 12 Date15 जुलाई 2020 तक सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे नये मार्किंग सिस्टम से घोषित किये जा सकते हैं।

    CBSE Result 2020 Class 10 & 12 Date: 10वीं और 12वीं के नतीजे 15 जुलाई तक, बचे पेपरों के लिए ऐसे मिलेंगे अंक

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CBSE result 2020 class 10 & 12 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 1 जुलाई से 15 जुलाई तक होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा को रद्द करने, बचे पेपरों के लिए नये मार्किंग सिस्टम के अनुसार अंक दिये जाने और दोनो ही कक्षाओं की परीक्षाओं के नतीजों को 15 जुलाई 2020 तक जारी किये जाने की घोषणा आधिकारिक रूप से कर दी है। बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक शेष पेपरों के लिए इंटरनल एक्सेसमेंट या प्री-बोर्ड के आधार पर अंक दिये जाने के निर्णय लिया गया है और 15 जुलाई 2020 तक सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किये जा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं सीबीएसई 12वीं के छात्रों के लिए एक विकल्प रखा गया है। 12वीं के वैसे छात्र जिनकी परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच होनी थीं, उन्हें स्थिति सुधर जाने के बाद परीक्षा में शामिल होने का विकल्प दिया जाएगा। 12वीं के जो छात्र इंटरनल एक्सेसमेंट के मार्क्स से संतुष्ट नहीं होंगे, वे बाद में आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होकर अपना मार्क्स सुधार सकते हैं।

    बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते सीबीएसई को देश में कोरोनोवायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं पर विचार करने को कहा था। कोर्ट ने पेरेंट्स के एक समूह की दायर याचिका के जवाब में यह सुझाव दिया, जिन्होंने कोविड -19 महामारी का हवाला देते हुए शेष बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के लिए आग्रह किया था।

    वहीं अपनी दलील में, पेरेंट्स ने कहा था कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान 15,000 से अधिक केंद्रों पर परीक्षाओं का आयोजन अनावश्यक रूप से बच्चों के  साथ जोखिम से भरा होगा। दलील में सीबीएसई बोर्ड के छात्रों को उनके आंतरिक मूल्यांकन और मार्च में ली संपन्न हुई परीक्षाओं के मूल्यांकन और प्रदर्शन के आधार पर शेष पेपरों के लिए अंक आवंटित करने का अनुरोध किया गया था।

    comedy show banner
    comedy show banner