Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Date Sheet 2021: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Wed, 11 Aug 2021 07:15 AM (IST)

    CBSE Date Sheet 2021 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा ऑफलाइन परीक्षाओं के लिए विषयवार तारीखों की घोषणा कल 10 अगस्त 2021 को की गयी। इसके लिए बोर्ड द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 के स्टूडेंट्स के लिए सीबीएसई डेट शीट 2021 जारी की गयी।

    Hero Image
    बोर्ड द्वारा सीबीएसई डेट शीट 2021 कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए जारी गयी।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CBSE Date Sheet 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा ऑफलाइन परीक्षाओं के लिए विषयवार तारीखों की घोषणा कल, 10 अगस्त 2021 को की गयी। इसके लिए बोर्ड द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 के स्टूडेंट्स के लिए सीबीएसई डेट शीट 2021 जारी की गयी। सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड एग्जाम 2021 के लिए डेटशीट को स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट, cbse.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए बोर्ड द्वारा सीबीएसई डेट शीट 2021 कंपार्टमेंट, परीक्षाओं के लिए जारी की गयी है। बता दें कि इससे पहले सीबीएसई ने कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के लिए इंप्रूवमेंट, कंपार्टमेंट, प्राइवेट और पत्राचार परीक्षाओं का आयोजन 16 अगस्त से 15 सितंबर 2021 के बीच किये जाने की घोषणा की गयी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लिंक से डाउनलोड करें सीबीएसई बोर्ड 10वीं डेटशीट 2021

    इस लिंक से डाउनलोड करें सीबीएसई बोर्ड 12वीं डेटशीट 2021

    इन छात्रों के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम

    कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के चलते केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) सेकेंड्री (कक्षा 10) और सीनियर सेकेंड्री (कक्षा 12) की शैक्षणिक वर्ष 2020-21 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। इसके बाद बोर्ड ने स्टूडेंट्स के मूल्यांकन के लिए टेबुलेशन पॉलिसी घोषित की थी और इसी के आधार पर सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2021 की घोषणा की गयी थी। साथ ही, बोर्ड ने घोषणा की थी ऐसे स्टूडेंट्स जो अपने इन अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली वैकल्पिक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। कंपार्टमेंट परीक्षा देश और विदेशों में निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षाएं COVID19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जाएंगी।

    सीबीएसई बोर्ड द्वारा ऐसे स्टूडेंट्स पोर्टल जल्द ही उन छात्रों के लिए पंजीकरण के लिए उपलब्ध कराया जाएगा जो 2021 की सारणीकरण नीति के आधार पर तैयार किए गए अपने परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं और अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहते हैं। दूसरी तरफ, बोर्ड के 2 अगस्त के नोटिस के अनुसार, जिन उम्मीदवारों का परिणाम 2021 में सारणीकरण नीति के आधार पर तैयार नहीं किया जा सका, उन्हें स्वचालित रूप से परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।

    दूसरी तरफ, प्राइवेट और पत्राचार परीक्षाएं सम्बन्धित कटेगरी के छात्र-छात्राओं के लिए सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित की जानी हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner