CTET 2025: सीबीएसई सीटीईटी नोटिफिकेशन जल्द हो सकता है जारी, पेपर 1 व 2 की पात्रता, फीस व अन्य डिटेल करें चेक
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से Central Teacher Eligibility Test के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। इस परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थी कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक टीचर बनने की योग्यता हासिल करते हैं। पेपर 1 व 2 के लिए योग्यता सहित अन्य डिटेल यहां से चेक कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई 2025 की तैयारियों में लगे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से सीटीईटी एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जा सकता है। इसके बाद अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन कर सकेंगे। आपको बता दें कि सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा साल में दो बार- जुलाई एवं दिसंबर में आयोजित करता है।
पेपर के अनुसार आवेदन शुल्क
सीटीईटी एग्जाम में भाग लेने के लिए पेपर एवं कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग शुल्क जमा करना होगा। केवल 1 पेपर के लिए आवेदन करने पर 1000 रुपये और दोनों पेपर्स के लिए आवेदन करने पर 1200 रुपये जमा करना होंगे। एससी, एसटी एवं दिव्यांग उम्मीदवार जो एक पेपर के लिए आवेदन करेंगे उनको 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए आवेदन करने पर 600 रुपये का भुगतान करना होगा।
पेपर 1 एवं पेपर 2 के लिए योग्यता
सीटीईटी पेपर 1 में शामिल होने के लिए 12वीं क्लास में 50 फीसदी अंकों के साथ 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) या इसके समकक्ष पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा कुछ मामलों में अभ्यर्थी का स्नातक डिग्री के साथ बीएड उत्तीर्ण होना आवश्यक है। पेपर 1 में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवार 1 से लेकर 5 तक के लिए टीचर भर्ती में भाग लेने की पात्रता प्राप्त करते हैं।
इसके अलावा पेपर 2 (कक्षा 6 से 8) के लिए आवेदन करने पर उम्मीदवारों का स्नातक डिग्री के साथ 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। पेपर 2 एग्जाम में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने पर 6 से 8वीं तक के लिए शिक्षक भर्ती में भाग लेने के लिए पात्र हो जाते हैं।
कैसे कर सकेंगे आवेदन
- सीटीईटी एग्जाम एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करना होगा।
- इसके बाद आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा।
- अब आपको अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूर्ण करना होगा।
- हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करना होगा।
- अंत में पेपर एवं कैटेगरी के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करना होगा।
- अंत में फॉर्म को सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।