Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE CTET 2022: सीटीईटी परीक्षा का फुल शेड्यूल सीबीएसई ने किया रिलीज, पढ़ें कब जारी होंगे एडमिट कार्ड

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Wed, 28 Dec 2022 12:49 PM (IST)

    CBSE CTET 2022 सीबीएसई सीटीईटी की परीक्षा शुरू हो चुकी है। आज यानी कि 28 दिसंबर 2022 को परीक्षा का पहला दिन है। कल यानी कि 29 दिसंबर 2022 को एग्जाम आय ...और पढ़ें

    Hero Image
    सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा का फुल शेड्यूल रिलीज कर दिया है।

    एजुकेशन डेस्क। CBSE CTET 2022: सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा का फुल शेड्यूल रिलीज कर दिया है। इसके अनुसार, यह परीक्षा आज यानी कि 28 दिसंबर, 2022 से शुरू होकर 7 फरवरी, 2023 तक आयोजित की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट  के अनुसार, सीटीईटी परीक्षा 28 दिसंबर, 29 दिसंबर, 9 जनवरी, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 23, 24, 25, 27, 28, 29, 30 को आयोजित किया जाएगी। इसके अलावा फरवरी में 1, 2 को और 3, 4, 6 और 7, 2023 को सीटीईटी परीक्षा कराई जाएगी। अब ऐसे में, जिन उम्मीदवारों ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) दिसंबर 2022 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in/ पर कैंडिडेट लॉगइन के माध्यम से परीक्षा की तारीख और उन्हें आवंटित परीक्षा शहर की जांच कर सकते हैं। परीक्षा की तारीख और सभी आवेदकों को आवंटित परीक्षा शहर के बारे में विवरण सीटीईटी की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडमिट कार्ड पर ये है अपडेट

    सीटीईटी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा के दो दिन पहले रिलीज कर दिए जाएंगे। आधिकारिक सूचना के अनुसार परीक्षा केंद्र और परीक्षा के शिफ्ट/समय का पूरा विवरण प्रत्येक आवेदक के प्रवेश पत्र में उल्लेख किया जाएगा, जो परीक्षा की तारीख से केवल दो दिन पहले सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा।

    सीबीएसई सीटीईटी की परीक्षा शुरू हो चुकी है। आज यानी कि 28 दिसंबर, 2022 को परीक्षा का पहला दिन है। इसके बाद कल यानी कि 29 दिसंबर, 2022 को एग्जाम आयोजित किया जाएगा। इस साल कुल 32.45 लाख अभ्यर्थियों ने CTET 2022 के लिए पंजीकरण कराया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार CBSE बोर्ड ने कहा कि 28 और 29 दिसंबर को 2,59,013 उम्मीदवारों के उपस्थित होने की उम्मीद है। यह एग्जाम देश के 74 शहरों में 243 केंद्रों पर आयोजित किया जा रहा है। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जा रहा है।