CBSE Class 12 Board Exam 2021: सीबीएसई 12वीं परीक्षाएं की रद्द, छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी ने लिया बड़ा फैसला
CBSE Class 12 Board Exam 2021 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की सीनियर सेकेंड्री (कक्षा 12) की कोविड-19 के चलते लंबित बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में यह फैसला लिया गया है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CBSE Class 12 Board Exam 2021: लंबे वक्त बाद आखिरकार सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं पर फैसला आ गया है। सीबीएसई बारहवीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इसके मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी कि 1 जून, 2021 को बैठक के दौरान कहा कि , 'हमारे छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है और इस पहलू पर कोई समझौता नहीं होगा।' उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच चिंता को समाप्त किया जाना चाहिए। ऐसे में "छात्रों को ऐसी तनावपूर्ण स्थिति में परीक्षा देने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए।
वहीं पीएम मोदी के इस फैसले पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने खुशी जताई है। उन्होंने परीक्षा रद्द होने के फैसले का सीएम केजरीवाल ने स्वागत करते हुए कहा, 'मुझे खुशी है कि 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है। हम सब बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित थे। बड़ी राहत।
I am glad 12th exams have been cancelled. All of us were very worried abt the health of our children. A big relief
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 1, 2021
बता दें कि केंद्रीय बोर्डों सीबीएसई और सीआईएसीई की कक्षा 12 की परीक्षाओं के आयोजन पर केंद्रीय मंत्रियों, राज्यों के शिक्षा मंत्रियों एवं शिक्षा सचिवों की 23 मई 2021 को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद केंद्र एवं राज्यों की आम सहमति से 1 जून 2021 तक कोई फैसला लिये जाने की जानकारियां साझा की गयी थीं। हालांकि, केंद्र सरकार की ही तरफ से सोमवार, 31 मई 2021 को उच्चतम न्यायालय में दायर एक जन हित याचिका पर सुनवाई के दौरान 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर अंतिम निर्णय लेने के लिए 2 दिनों का समय मांगा गया था। इस मामले की अगली सुनवाई 3 जून 2021 को होनी है।
सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं रद्द होने की कितनी संभावनाएं?
कोविड-19 महामारी के बीच सीबीएसई, सीआईएससीई के साथ-साथ देश भर के विभिन्न राज्यों के बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षाओं के आयोजन पर 23 मई की बैठक के बाद प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय बोर्ड के साथ-साथ कई राज्य एग्जाम रद्द न किये जाने के पक्ष में दिखे थे। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों से अपने अंतिम निर्णय 25 मई तक साझा किये जाने की अपील की गयी थी। हालांकि, दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों ने परीक्षाओं के किसी भी मोड या फॉर्मेट में आयोजन न किये जाने के सुझाव दिये थे।
15 जुलाई से 26 अगस्त के बीच परीक्षाओं के आयोजन की खबरें
दूसरी तरफ, सूत्रों के आधार पर समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा जारी अपडेट के अनुसार सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 12 की परीक्षाओं का आयोजन 15 जुलाई से 26 अगस्त के बीच किये जाने का प्रस्ताव किया गया है। साथ ही, सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं के रिजल्ट सितंबर में जारी किये जाने की बात की गयी है। सीबीएसई द्वारा इन परीक्षाओं का आयोजन दूसरे विकल्प के अनुसार किया जा सकता है। गौरलतब है कि सीबीएसई ने 23 मई को हुई उच्च स्तरीय बैठक में कक्षा 12 की लंबित परीक्षाओं के लिए दो विकल्प सुझाये थे – पहला, परीक्षाओं का परंपरागत तरीके से निर्धारित केंद्रों पर आयोजन 19 मुख्य विषयों में किया जा सकता है या दूसरा, स्टूडेंट्स के उनके अपने स्कूल में ही कम अवधि की परीक्षा के रूप किया जा सकता है।
छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं ‘होम-बेस्ड’ पद्धति से
इन सभी अपडेट से अलग छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा हायर सेकेंड्री (12वीं कक्षा मुख्य) और हायर सेकेंड्री (12वीं कक्षा व्यावसायिक) की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन ‘होम-बेस्ड’ पद्धति से आज, 1 जून से 5 जून 2021 तक किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिये गये हैं। पूरी खबर जानने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर जाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।