CBSE Results 2023: सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट घोषित, cbse.nic.in पर करें चेक, 10वीं पर ये है अपडेट
CBSE 12th Results 2023 सीबीएसई रिजल्ट के संंबंध में सीबीएसई प्रवक्ता ने भी बयान दिया है। इसमें उन्होंने कहा कि आज 11 मई 2023 को सीबीएसई रिजल्ट जारी नहीं किए जाएंगे। दअसल सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2023 को लेकर सोशल मीडिया पर एक नोटिफिकेशन वायरल हो रहा है।

एजुकेशन डेस्क। CBSE Results Date 2023: सीबीएसई बोर्ड 1़2वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। बोर्ड ने नतीजों का एलान आधिकारिक वेबसाइट पर किया गया है। वहीं, अब जल्द ही 10वीं के नतीजे भी जारी किए जाएंगे। वहीं स्टूडेंट्स डिजीलॉकर पर पर भी अपने नतीजे देख सकते हैं।
The wait is almost over! #CBSE Class XII results for the year 2023 are #comingsoon, and #DigiLocker is your one-stop-solution for hassle-free, secure and instant access to your digital marksheet. Create your DigiLocker Account today! https://t.co/pSvg3mGnPS pic.twitter.com/WTuAOLJHd7
— DigiLocker (@digilocker_ind) May 12, 2023
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके देखें सीबीएसई 12वीं रिजल्ट
इस डायरेक्ट लिंक 2 पर क्लिक करके देखें सीबीएसई 12वीं के नतीजे
CBSE 10th, 12th Results Date 2023: इतने स्टूडेंट्स हुए थे शामिल
कक्षा 12 के छात्र-छात्राएं- 16,96,349कक्षा 10 के छात्र-छात्राएं- 21,86,485
बोर्ड सचिव ने दी थी जानकारी
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट का इंतजार अब लगभग खत्म होने वाला है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि नतीजे अब एक या दो दिन में घोषित हो सकते हैं। इसके पीछे की वजह यह है कि हाल ही में सचिव ने इस संबंध में जानकारी दी थी। बोर्ड सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा था कि सीबीएसई रिजल्ट 2023 की घोषणा 15 मई के बाद कर सकता है। वहीं, दूसरी तरफ हाल ही में डिजीलॉकर ऐप ने भी रिजल्ट डाउनलोड करने का प्रोसेस बताने के साथ-साथ यह भी कहा कि स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म ही होने वाला है। ऐसे में इन दोनों संभावना के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अगले तीन से चार दिन बाद यानी कि 15 मई, 2023 के बाद परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। हालांकि, अभी भी स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि बोर्ड रिजल्ट की डेट को लेकर कोई भी आधिकारिक सूचना फिलहाल रिलीज नहीं हुई है। अब ऐसे में सिर्फ और सिर्फ CBSE Board Result 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट का ही रुख करना चाहिए।
The wait is almost over! #CBSE Class X and XII results for the year 2023 are #ComingSoon, & #DigiLocker platform has made a special set up for hassle-free, access to your digital marksheet.
Students visit the URL https://t.co/pSvg3mGnPS and complete the account activation process pic.twitter.com/0WuAOdtQub
— DigiLocker (@digilocker_ind) May 10, 2023
वहीं, रिजल्ट के संंबंध में सीबीएसई प्रवक्ता ने भी बयान दिया है। इसमें उन्होंने कहा कि आज, 11 मई, 2023 को सीबीएसई रिजल्ट जारी नहीं किए जाएंगे। दअसल, सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2023 को लेकर सोशल मीडिया पर एक नोटिफिकेशन वायरल हो रहा है। इसमें कहा गया था कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज रिजल्ट जारी करने जा रहा है। इस फेक नोटिस का संज्ञान लेते हुए मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड के प्रवक्ता ने इसे फर्जी बताया है।
यह भी पढ़ें: CBSE Board 10th Result 2023 Date: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट पर बोर्ड सचिव ने दी ये जानकारी, इस तिथि के बाद परिणाम#FactCheck #Fake pic.twitter.com/ow4IXiMasx
— CBSE HQ (@cbseindia29) May 10, 2023
यह भी पढ़ें: LIVE CBSE Result 2023 Updates: सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 15 मई के बाद, मार्कशीट डाउनलोड के लिए सिक्यूरिटी पिन ऐसे पाएं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।