CBSE Class 10 Science Exam 2023: सीबीएसई दसवीं साइंस परीक्षा आज, 21 मार्च को खत्म होंगे एग्जाम
CBSE Class 10 Science Exam 2023 सीबीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं 21 मार्च 2023 को समाप्त होगी और इस दिन मैथ्स का एग्जाम होगा। गणित की परीक्षा सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होगी और दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक चलेगी।

एजुकेशन डेस्क। CBSE Class 10 Science Exam 2023: सीबीएसई बोर्ड 10वीं कक्षा में आज साइंस का पेपर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आयोजित होने वाला यह पेपर आज सुबह 10:30 बजे शुरू होकर दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगा। हालांकि, स्टूडेंट्स को एग्जाम शुरू होने से आधा घंटे पहले सेंटर पर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को क्वैश्चन पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे।
सीबीएसई 10वीं साइंस सैंपल पेपर के अनुसार, प्रश्न पत्र में 39 प्रश्न होंगे, जो पांच सेक्शन में विभाजित होंगे। यह एग्जाम कुल 80 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल, लगभग 38 लाख बच्चे सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं। इसमें 12वीं कक्षा के 16,96,770 और 10वीं कक्षा के 21,86,940 स्टूडेंट्स शामिल हैं।
इन वेबसाइट्स पर प्राप्त करें लेटेस्ट अपडेट
cbse.gov.in
cbse.nic.in
cbseacademic.nic.in
Cbseresults.nic.in
सीबीएसई कक्षा 10वीं साइंस पाठ्यक्रम, मार्किंग स्कीम, सैंपल पेपर पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र आधिकारिक CBSE की शैक्षणिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर उपलब्ध हैं। सीबीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं 21 मार्च, 2023 को समाप्त होगी और इस दिन मैथ्स का एग्जाम होगा। गणित की परीक्षा सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होगी और दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक चलेगी। 10वीं के अलावा, सीबीएसई बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं भी आयोजित की जा रही हैं। हाल ही में 12वीं कक्षा में ज्योग्राफी का पेपर कराया गया था। सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं फरवरी में 15 तारीख से शुरू हुई थीं। वहीं, 12वीं के एग्जाम 5 अप्रैल, 2023 को समाप्त होंगे। ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।