Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Board Result 2020: इस समय तक घोषित हो सकते हैं 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Mon, 08 Jun 2020 11:47 AM (IST)

    CBSE Board Result 2020 सीबीएसई बोर्ड की इस वर्ष की सकेंड्री और सीनियर सकेंड्री परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा 15 अगस्त 2020 तक की जा सकती है।

    CBSE Board Result 2020: इस समय तक घोषित हो सकते हैं 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CBSE Board Result 2020: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि सीबीएसई बोर्ड की इस वर्ष की सकेंड्री और सीनियर सकेंड्री परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा 15 अगस्त 2020 तक की जा सकती है। एचआरडी मंत्री ने रिजल्ट को लेकर यह जानकारी एक चर्चा के दौरान दी है, जिसके अनुसार पूर्व में आयोजित हो चुकी और 1 जुलाई से 15 जुलाई तक निर्धारित की गयी परीक्षाओं के लिए नतीजों की घोषणा एक साथ अगस्त के मध्य तक की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचआरडी मंत्री द्वारा साझा की गयी जानकारी के अनुसार 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2020 की घोषणाएं एक ही दिन न होकर बल्कि अलग-अलग दिनों पर की जाएंगी। हालांकि, इस बारे में किसी निश्चित तिथि की घोषणा न तो मंत्री द्वारा की गयी और न ही सीबीएसई बोर्ड द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध करायी गयी है।

    जुलाई में हैं बची परीक्षाएं

    इससे पहले केंद्रीय मंत्री द्वारा सीबीएसई की बची परीक्षाओं की डेट को लेकर घोषणा की गयी थी, जिसके बाद सीबीएसई बोर्ड द्वारा उत्तर-पूर्वी दिल्ली के केद्रों पर 10वीं बची परीक्षाओं और पूरे देश में विभिन्न परीक्षा केंदों पर 12वीं की बची परीक्षाओं के लिए डेटशीट 18 मई 2020 को जारी कर दिया गया था।

    सीबीएसई द्वारा 12वीं कक्षा के लिए जारी डेटशीट के अनुसार परीक्षाओं का आयोजन 1 जुलाई से होम साइंस पेपर के साथ शुरु होगा। इसके बाद 2 जुलाई को हिंदी इलेक्टिव और हिंदी कोर का पेपर होगा। इसी प्रकार 10वीं के पेपर 1 जुलाई को सोशल साइंस से साथ शुरु होंगे और सबसे अंत में 15 जुलाई को इंग्लिश कम्युनिकेटिव और इंग्लिश लैंग्वेज और लिटरेचर के पेपर होंगे। सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री की बोर्ड परीक्षाओं की पूरी डेट शीट नीचे दिये गये लिंक से डाउनलोड की जा सकती है।

    CBSE Datesheet 2020: सीबीएसई ने जारी की डेट शीट, जानें 12वीं/10वीं की बची परीक्षाओं की तिथियां

    comedy show banner
    comedy show banner