CBSE Board Exams: सीबीएसई ने बढ़ाई 9वीं और 11वीं रजिस्ट्रेशन डेटा सबमिट करने की लास्ट डेट, चेक करें नई तारीख
CBSE Board Exams 2024 सीबीएसई बोर्ड ने यह तारीखें बढ़ाने का निर्णय स्कूलों से प्राप्त विभिन्न अनुरोधों पर विचार करने के बाद लिया गया है। इसलिए स्कूल प्रमुखों को सलाह दी जाती है कि वे अब बिना देरी के लिए समय से यह प्रक्रिया को निपटा लेंक्योंकि इसके बाद उन्हें दूसरा मौका नहीं मिलेगा। सीबीएसई ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए 12वीं वाणिज्य छात्रों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। CBSE Board Exams 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने कक्षा 9 और 11 के छात्रों का रजिस्ट्रेशन डाटा सबमिट करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दिया है। नई तिथि के तहत, अब स्टूडेंट्स छात्रों का डाटा बिना विलंब शुल्क के जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर, 2023 तक है। वहीं लेट फीस के साथ 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर, 2023 तक स्कूल डेटा जमा कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
सीबीएसई बोर्ड ने यह तारीखें बढ़ाने का निर्णय स्कूलों से प्राप्त विभिन्न अनुरोधों पर विचार करने के बाद लिया गया है। इसलिए स्कूल प्रमुखों को सलाह दी जाती है कि वे अब बिना देरी के लिए समय से यह प्रक्रिया को निपटा लें, क्योंकि इसके बाद उन्हें दूसरा मौका नहीं मिलेगा। वहीं, शुल्क जमा करने के लिए निर्धारित तिथि से आगे चार दिनों का समय दिया गया है। ज्यादा जानकारी के लिए स्कूल हेड्स को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए।
CBSE Board Exams 2024: जल्द जारी होगी डेटशीट
सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन फरवरी में होना है। संभावना है कि जल्द ही डेटशीट भी रिलीज कर दी जाए। आमतौर पर सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के दो महीने पहले टाइमटेबल जारी करता है। इसलिए संभावना है कि इस महीने के अंत तक डेटशीट जारी की जा सकती है। हालांकि, इस संबंध में सीबीएसई बोर्ड की ओर से एग्जाम डेट और टाइम के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।