CBSE Board Exam 2025: सही तरीके से भेजें प्रश्न पत्र पर ऑब्जर्वेशन, सीबीएसई ने नोटिस जारी स्कूलों को दिए निर्देश
सीबीएसई बोर्ड की ओर से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी हैं। शेड्यूल के अनुसार 10वीं के एग्जाम मार्च में और 12वीं की परीक्षाएं अप्रैल के महीने में समाप्त होंगी। परीक्षाओं के समाप्त होने के बाद कॉपियों की जांच शुरू होगी। इसके बाद नतीजों का एलान किया जाएगा। परीक्षा से जुड़ी अन्य अपडेट के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। परीक्षाओं के बीच में ही सीबीएसई बोर्ड की ओर से एक अहम सूचना जारी की गई है।इसके मुताबिक, सीबीएसई बोर्ड ने स्कूलों से कहा है कि बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों पर अपनी प्रतिक्रिया स्पष्ट और ठीक तरह से भेजें। बोर्ड ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर www. cbse.gov.in /cbsenew/ cbse.html एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है।इसके मुताबिक, हर वर्ष सीबीएसई बोर्ड परीक्षा प्रश्न पत्र के संबंध में अपने विचार और मुद्दे (अगर कोई हो) ओईसीएमएस के माध्यम से बोर्ड को भेजने का अनुरोध करता है, लेकिन इस संबंध में देखा गया है कि, स्कूल आमतौर पर विभिन्न ईमेल आईडी पर अपनी प्रतिक्रिया भेजते हैं, जिससे इसका उद्देश्य पूरा नहीं होता है या फिर संबंधित विषय में परीक्षा आयोजित होने के कई दिनों के बाद टिप्पणियां भेजी जाती हैं।
इसके अलावा, स्कूलों की ओर से प्रश्न पत्रों पर भेजी गई राय अस्पष्ट होती है या फिर स्पष्ट नहीं होती है।उदाहरण के तौर पर- प्रश्न सही नहीं है, लेकिन सवाल में क्या सही नहीं है इसका जिक्र नहीं किया गया है। इसलिए जरूरी है कि स्कूल नीचे दिए जा रहे है पैटर्न पर अपना रिस्पॉस सेंड करें।
1-स्कूलों को अपनी प्रतिक्रिया को ओईसीएमएस पोर्टल पर अपलोड किया जाना चाहिए।
2- प्रश्न पत्र पर अपनी राय परीक्षा के आयोजन के उसी दिन स्कूलों को भेजी जानी चाहिए।
3-इस टॉपिक से जुड़े किसी भी प्रश्न के लिए स्कूल qpobservation@cbseshiksha.in पर मेल भेजकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बता दें कि बोर्ड की ओर से पहले दिन 10वीं कक्षा में अंग्रेजी का पेपर कंडक्ट कराया गया था। 12वीं कक्षा के लिए पहला पेपर एंटरप्रेन्योरशिप का था। दसवीं कक्षा के लिए परीक्षार्थियों का कहना था कि, पेपर आसान था, उन्हें इसे हल करने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई थी। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए इस साल लगभग 44 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। हालांकि, परीक्षा में कुल कितने छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया , यह आंकड़ा जल्द ही मालूम हो सकता है। बोर्ड परीक्षाएं समाप्घ्त होने के बाद कांपियों की जांच शुरू की जाएगी। इसके बाद परिणाम जारी होंगे। परीक्षा या परिणाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।