Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Exam 2025: री-वैल्यूएशन और री-वेरिफिकेशन प्रक्रिया का शेड्यूल जारी, पढ़ें स्टूडेंट्स कैसे कर सकते हैं अप्लाई

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2025 की कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है। छात्र अब उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैन कॉपी प्राप्त कर सकेंगे और त्रुटि होने पर सूचित कर सकेंगे। कक्षा 10 के लिए फोटो कॉपी आवेदन 21 मई से और कक्षा 12 के लिए 27 मई से शुरू होंगे।

    By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Mon, 19 May 2025 10:46 PM (IST)
    Hero Image
    CBSE परीक्षा 2025 में री-वैल्यूएशन और री-वेरिफिकेशन प्रक्रिया का शेड्यूल जारी किया। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2025 में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए पुनर्मूल्यांकन (री-वैल्यूएशन और री-वेरिफिकेशन) प्रक्रिया का शेड्यूल जारी किया है। इस साल, बोर्ड ने पारदर्शिता बढ़ाने और गलतियों को कम करने के लिए रिजल्ट के बाद की गतिविधियों को संशोधित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई प्रक्रिया छात्रों को चयनित विषयों के लिए अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैन की गई प्रतियों तक पहुंचने और उनकी समीक्षा करने की अनुमति देती है। यदि वे किसी स्पष्ट रूप से ध्यान देने योग्य त्रुटि की पहचान करते हैं, तो वे बोर्ड को इसके बारे में सूचित कर सकते हैं।

    इससे पहले, परिणाम घोषित होने के बाद पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया में तीन चरण शामिल होते थे: अंकों का सत्यापन, मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करना, और विशिष्ट उत्तरों का पुनर्मूल्यांकन। अधिकारियों ने जानकारी दी कि इतने प्रयासों के बावजूद भी कुछ गलतियां रह जाती है, जिसके लिए सीबीएसई बोर्ड ये अवसर दे रहा है।

    • कक्षा 10 के छात्र 21 मई से फोटोकॉपी के लिए आवेदन कर सकते हैं, जबकि कक्षा 12 के छात्र 27 मई से आवेदन कर सकते हैं।
    • स्कैन की गई प्रतियां प्राप्त करने का शुल्क प्रति विषय 700 रुपये है।
    • कक्षा 10 के अंकों का सत्यापन 28 मई से शुरू होगा, तथा कक्षा 12 के अंकों का सत्यापन 3 जून से शुरू होगा।
    • पुनर्मूल्यांकन या सत्यापन आवेदन के लिए प्रति पेपर 100 रुपये का प्रोसेसिंग शुल्क लागू होगा।
    • बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि, "ऐसे मामलों में जहां अंकों में परिवर्तन (वृद्धि और कमी दोनों) होता है, ऐसे उम्मीदवारों को अपने पास मौजूद अंक विवरण-सह-प्रमाणपत्र को वापस करना होगा। इसके बाद, उन्हें एक नया अंक विवरण-सह-प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा।"
    • छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे विस्तृत दिशा-निर्देश प्राप्त करने के लिए आधिकारिक सीबीएसई वेबसाइट पर जाएं और निर्धारित समय सीमा के भीतर फोटोकॉपी और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करें।

    बता दें कि सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम 13 मई को जारी किए थे।

    यह भी पढ़ें: बच्चों को टाइप-2 डायबिटीज से बचाने के लिए CBSE ने उठाया कदम, रखा जाएगा बच्चे के मीठा खाने का रिकाॅर्ड; पढ़ें डिटेल