CBSE Board Exam 2024: अच्छी तरह समझ लें ये निर्देश, सीबीएसई एग्जाम में करने होंगे फॉलो, परीक्षा कल से शुरू
-स्टूडेंट्स अपने विषय की आवश्यकता के अनुसार आवश्यक स्टेशनरी आइटम जैसे- ब्लू ब्लैक पेन इरेज़र शार्पनर एक ज्योमेट्री कंपास और एक स्केल लेकर जाएं। इसके साथ ही आंसर के सबहेड को हाईलाइट करने के लिए अलग-अलग स्कैच पेन भी लेकर जा सकते हैं। परीक्षा केंद्र में केवल उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जाता है। क्वैश्चन पेपर हाथ में आते ही बस लिखना न शुरू कर दें।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं कल से शुरू हो रही हैं। इस परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राएं शामिल होने वाले हैं। स्टूडेंट्स एग्जाम की तैयारी पूरी कर चुके हैं। हालांकि, अब स्टूडेंट्स को एग्जाम गाइडलाइन पर ध्यान देने की जरूरत है। इसी क्रम में हम स्टूडेंट्स को कुछ दिशा-निर्देशों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका स्टूडेंट्स को ध्यान रखना जरूरी होगा।
- एडमिट कार्ड पर दिए गए समय के अनुसार के छात्र-छात्राओं को अपने एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। देरी से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
- प्रवेश पत्र परीक्षा के लिए एक अनिवार्य डॉक्यूमेंट है, इसके बिना एग्जाम में बैठने नहीं दिया जाएगा। इसलिए अपने साथ यह जरूर लेकर जाएं।
-स्टूडेंट्स अपने विषय की आवश्यकता के अनुसार आवश्यक स्टेशनरी आइटम जैसे- ब्लू, ब्लैक पेन, इरेज़र, शार्पनर, एक ज्योमेट्री कंपास और एक स्केल लेकर जाएं। इसके साथ ही, आंसर के सबहेड को हाईलाइट करने के लिए अलग-अलग स्कैच पेन भी लेकर जा सकते हैं। परीक्षा केंद्र में केवल उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जाता है।
-क्वैश्चन पेपर हाथ में आते ही बस लिखना न शुरू कर दें। पहले ठीक से हर सेक्शन के प्रश्न को समझ लें और फिर हल करें। इससे कोई प्रश्न भी नहीं छूटेगा। साथ ही समय पर भी पेपर पूरा करने में मदद मिलेगी।
-ठीक आंसर लिखने के साथ-साथ यह भी जरूरी है कि अच्छी हैंडराइटिंग में इसे लिखा जाए। इसलिए इस बात का ध्यान रखें और साफ-सुथरा तरीके से लिखें। विराम चिह्न, व्याकरण आदि का ध्यान रखें।
इन चीजों पर है सख्त मनाही
एग्जा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे- कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच या फिर कोई भी कम्युनिकेशन गैजेट लेकर जाने पर प्रतिबंध है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि, क्योंकि अगर कोई भी स्टूडेंट्स इन चीजों के साथ पकड़ा जाता है तो फिर उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।