Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई 12वीं कक्षा में अकाउंटेंसी का पेपर शुरू, 2 अप्रैल तक चलेंगे पेपर

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से दसवीं बारहवीं की परीक्षाएं फरवरी के महीने में शुरू हुई थी। दसवीं की परीक्षाएं हाल ही में समाप्त हुई हैं। वहीं 12वीं के एग्जाम फिलहाल चल रहे हैं जो कि 2 अप्रैल 2024 तक आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद कांपियों की जांच की जाएगी और फिर नतीजों का एलान होगा। पिछले साल रिजल्ट मई में घोषित हुए थे।

    By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Sat, 23 Mar 2024 11:15 AM (IST)
    Hero Image
    CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई 12वीं कक्षा में अकाउंटेंसी का पेपर शुरू, 2 अप्रैल तक चलेंगे पेपर

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में आज, शनिवार 23 मार्च, 2024 को कक्षा 12 अकाउंटेंसी की परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा की शुरुआत सुबह 10:30 बजे शुरू हो चुकी है और यह दोपहर 1:30 बजे तक कंडक्ट कराया जाएगा। इसके बाद स्टूडेंट्स के रिएक्शन भी सामने आ जाएंगे कि प्रश्न पत्र का स्तर कैसा रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि सीबीएसई 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थीं। कक्षा 12 की परीक्षाएं 2 अप्रैल तक होंगी, जबकि कक्षा 10 की परीक्षाएं 13 मार्च को समाप्त हो चुकी हैं। इसके बाद अब जल्द ही 10वीं कक्षा की कांपियों की जांच पूरी करके अब नतीजों का एलान किया जाएगा। हालांकि, अब बोर्ड ने रिजल्ट की डेट के संबंध में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है। इसलिए स्टूडेंट्स को पोर्टल पर विजिट करते रहना चाहिए। वहीं, नतीजे जारी होने के बाद परीक्षार्थी नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके नतीजों की जांच कर सकते हैं।  इसके साथ ही उसका प्रिंटआउट लेकर भी रख सकते हैं। 

    CBSE Board 10th, 12th Result 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स 

    सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसइट /www.cbse.gov.in/जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर 10वीं, 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा। अब यहां पूछी गई डिटेल्स एंटर करें। इसके बाद नतीजे आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे। अब स्टूडेंट्स चेक करके नतीजों की जांच कर सकते हैं। छात्र-छात्राएं रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।  

    यह भी पढ़ें: CBSE 10th Result 2024: सीबीएसई दसवीं रिजल्ट पर ये रही ताजा अपडेट, जानें अप्रैल या फिर किस महीने में होगा जारी

    यह भी पढ़ें: CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं परीक्षा के संबंध में लिया ये बड़ा फैसला, स्टूडेंट्स फौरन करें चेक