CBSE Board Exam 2023: दो दिन बाद है सीबीएसई 12वीं इंग्लिश का एग्जाम, 5 अप्रैल तक चलेंगी परीक्षाएं
CBSE Board Exam 2023 सीबीएसई अंग्रेजी कोर प्रश्न पत्र में तीन खंड शामिल होंगे-रीडिंग राइटिंग और लिटरेचर होंगे। प्रश्न पत्र में अनसीन पैसेज बहुविकल्पी प्रश्न वर्णनात्मक उत्तर आधारित प्रश्न और अन्य प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे। परीक्षा शुरू होने से पहले उम्मीदवारों को पढ़ने का 15 मिनट का समय मिलेगा।

एजुकेशन डेस्क। CBSE Board Exam 2023: सीबीएसई बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं चल रही हैं। आज से दो दिन बाद यानी कि 24 फरवरी, 2023 को 12वीं कक्षा में अंग्रेजी का पेपर कराया जाएगा। सीबीएसई डेट शीट 2023 के अनुसार, इंग्लिश कोर और इंग्लिश इलेक्टिव दोनों परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी। इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे सैंपल पेपर को सॉल्व करें, जिससे उन्हें परीक्षा में मदद मिल सके।
आधिकारिक सीबीएसई सैंपल पेपर 2023 के अनुसार, अंग्रेजी कोर और इलेक्टिव दोनों विषयों की परीक्षा 80 अंकों की होगी और छात्रों को परीक्षा पूरी करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा। सीबीएसई अंग्रेजी कोर प्रश्न पत्र में तीन खंड शामिल होंगे-रीडिंग, राइटिंग और लिटरेचर होंगे। प्रश्न पत्र में अनसीन पैसेज, बहुविकल्पी प्रश्न, वर्णनात्मक उत्तर आधारित प्रश्न और अन्य प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे। वहीं, परीक्षा शुरू होने से पहले उम्मीदवारों को पढ़ने का 15 मिनट का समय मिलेगा। सीबीएसई कक्षा 10 की अंग्रेजी की परीक्षा 27 फरवरी को होगी। स्टूडेंट्स सैंपल पेपर cbseacademic.nic.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। वहीं, इसके पहले सीबीएसई ने बीते दिन, 20 फरवरी को कक्षा 12 के हिंदी कोर और हिंदी के इलेक्टिव पेपर आयोजित किए थे।
बता दें कि सीबीएसई 10वीं, 12वीं के सभी विषयों के लिए सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर उपलब्ध हैं। इस साल सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 38 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इनमें 21,86,940 कक्षा 10 और 16,96,770 कक्षा 12 के छात्र -छात्राएं शामिल हैं।
सीबीएसई के अलावा यूपी बोर्ड की परीक्षाएं भी फिलहाल चल रही हैं। इसी कड़ी में आज 21 फरवरी, 2023 को दो विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। शेड्यूल के अनुसार, मैथ्स की परीक्षा सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक और कंप्यूटर की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।