Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Board Exam 2021: सीबीएसई ने 10वीं व 12वीं बोर्ड के छात्रों को परीक्षा केंद्र बदलने की दी अनुमति, पढ़ें पूरी जानकारी

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Mon, 22 Mar 2021 01:45 PM (IST)

    CBSE Board Exam 2021जो स्टूडेंट्स अपने परीक्षा केंद्र में बदलाव करना चाहते हैं उन्हें 25 मार्च 2021 तक अपने स्कूलों में आवेदन भेजना होगा। वहीं छात्रों ...और पढ़ें

    Hero Image
    आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं नोटिस

    CBSE Board Exam 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 के स्टूडेंट्स को आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र बदलने की अनुमति दी है। इस संबंध में सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट, cbse.gov.in पर एक नोटिस जारी किया गया है। ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, स्टूडेंट्स एक अलग केंद्र से प्रैक्टिकल और थ्योरी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो स्टूडेंट्स अपने परीक्षा केंद्र में बदलाव करना चाहते हैं, उन्हें 25 मार्च, 2021 तक अपने स्कूलों में आवेदन भेजना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, छात्रों द्वारा किए गए अनुरोधों को स्कूलों द्वारा 31 मार्च तक सीबीएसई की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। बता दें कि यह निर्णय कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लिया गया है। कोविड-19 महामारी की वजह से 10वीं कक्षा व 12वीं कक्षा के कुछ स्टूडेंट्स अपनी फैमिली के साथ किसी अन्य शहर में शिफ्ट हो गए हैं। इस स्थिति में, छात्रों के लिए पहले से आवंटित परीक्षा केंद्रों में प्रैक्टिकल या थ्योरी परीक्षा के लिए उपस्थित होने में काफी परेशानी है। ऐसे में, ये छात्रों की असमर्थता को देखते हुए परीक्षा केंद्र में बदलाव करने की छूट दी गई है। छात्र अपने परीक्षा केंद्र में बदलाव कर सकते हैं।

    यहां ध्यान रखना होगा कि जो स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा केंद्र को बदलना चाहते हैं, उन्हें सीबीएसई द्वारा रोल नंबर जारी किया जाना चाहिए। छात्रों को संबंधित स्कूल से अनुरोध करना होगा। इसके साथ ही, स्टूडेंट्स को उस स्कूल को भी सूचना देनी होगी, जहां से वे परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं। निर्धारित तिथि के बाद अनुरोध को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए, आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं। गौरतलब है कि सीबीएसई 10वीं परीक्षा का आयोजन 4 मई से 7 जून, 2021 तक और कक्षा 12 की परीक्षा का आयोजन 4 मई से 14 जून, 2021 तक किया जाना है।