Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Board Date Sheet 2024: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा का Time Table क्या इसी माह जारी करेगा?

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Mon, 20 Nov 2023 12:02 PM (IST)

    CBSE Board Date Sheet 2024 सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं डेटशीट 2024 को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी करेगा। स्टूडेंट्स इस वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें जहां पर सीबीएसई टाइम टेबल 2024 को लेकर अपडेट प्रकाशित करेगा। डेटशीट के माध्यम से दोनों ही कक्षाओं के स्टूडेंट्स अपने विभिन्न सब्जेक्ट एवं पेपर के लिए निर्धारित डेट की जानकारी ले सकेंगे।

    Hero Image
    CBSE Board Date Sheet 2024: बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से दोनों की कक्षाओं के लिए शुरू होंगी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। CBSE Board Date Sheet 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा वर्ष 2023-24 में सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए डेटशीट जारी की जानी है। डेटशीट का इंतजार देश भर के लाखों स्टूडेंट्स को है, जो कि अपनी-अपनी कक्षाओं की परीक्षाओं में तैयारी में जुटे हैं। सीबीएसई ने टाइम-टेबल जारी किए जाने की तारीख का औपचारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है। हालांकि, बोर्ड के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रकाशित कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं के लिए डेटशीट इसी माह यानी नवंबर के आखिर तक जारी की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Board Date Sheet 2024: आधिकारिक वेबसाइट पर रखें नजर

    सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं डेटशीट 2024 को आधिकारिक वेबसाइट, cbse.gov.in पर जारी करेगा। स्टूडेंट्स इस वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें, जहां पर सीबीएसई टाइम टेबल 2024 को लेकर अपडेट प्रकाशित करेगा। डेटशीट के माध्यम से दोनों ही कक्षाओं के स्टूडेंट्स अपने विभिन्न सब्जेक्ट एवं पेपर के लिए निर्धारित डेट की जानकारी ले सकेंगे। साथ ही, सीबीएसई बोर्ड टाइमटेबल 2024 के माध्यम से स्टूडेंट्स एग्जाम शिफ्ट की भी डिटेल पा सकेंगे।

    यह भी पढ़ें - CBSE Board Date Sheet: सीबीएसई बोर्ड डेटशीट पर बड़ी अपडेट, इस दिन होगी जारी, 1Jan से होंगी प्रायोगिक परीक्षाएं

    हालांकि, स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि सीबीएसई के एन्नुअल कैलेंडर 2023-24 के अनुसार बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से दोनों की कक्षाओं के लिए शुरू होंगी। परीक्षाएं 10 अप्रैल तक चलेंगी। बता दें कि पिछले सत्र की परीक्षाओं का आयोजन सीबीएसई बोर्ड ने 15 फरवरी से किया था, जिसमें सेकेंड्री एग्जाम 21 मार्च को और सीनियर सेकेंड्री की परीक्षाएं 5 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं।

    यह भी पढ़ें - CBSE Date Sheet: 15 Feb से शुरू होंगी सीबीएसई की परीक्षाएं, 55 दिन चलेंगे एग्जाम, डेटशीट पर ये है फ्रेश अपडेट