Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Board Date Sheet 2023: सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट और गाइडलाइंस जारी की

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Fri, 09 Dec 2022 09:02 AM (IST)

    CBSE Board Date Sheet 2023 सीबीएसई बोर्ड ने सम्बद्ध स्कूलों को 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली प्रायोगिक परीक्षाओं आंतरिक मूल्यांकन और परियोजना कार्यों के लिए तारीख और निर्देश को लेकर सूचना जारी की है।

    Hero Image
    सीबीएसई बोर्ड डेटशीट 2023 को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट और निर्देश जारी।

    एजुकेशन डेस्क। CBSE Board Date Sheet 2023: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परीक्षाओं की तैयारी में जुटे 10वीं और 12वीं के लाखों छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने वर्ष 2022-23 के दौरान सम्बद्ध स्कूलों सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं में पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली प्रायोगिक परीक्षाओं, आंतरिक मूल्यांकन और परियोजना कार्य की तारीख और निर्देशों हेतु अधिसूचना जारी कर दी है। बोर्ड द्वारा वीरवार, 8 दिसंबर 2022 को जारी अधिसूचना के मुताबिक कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम, इंटर्नल एसेसमेंट और प्रोजेक्ट वर्क 1 जनवरी 2023 से आयोजित किए जाएंगे। हालांकि, विषयवार कार्यक्रम सम्बन्धित स्कूल जारी करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - CBSE Board 12th Date Sheet 2023: सीबीएसई जल्द ही जारी करेगा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम-टेबल

    CBSE Board Date Sheet 2023: प्रैक्टिकल, इंटर्नल और प्रोजेक्ट के लिए गाइडलाइंस

    सीबीएसई बोर्ड ने वीरवार को जारी अपनी अधिसूचना में स्कूलों के साथ-साथ स्टूडेंट्स के लिए जरूरी निर्देश जारी किए हैं जो कि प्रायोगिक परीक्षाओं, परियोजना कार्य और आंतरिक मूल्यांकन के लिए अनिवार्य होंगे। इन निर्देशों के मुताबिक स्टूडेंट्स/पैरेट्स को सुनिश्चित करें कि स्कूलों द्वारा सबमिट किए गए स्टूडेंट्स की लिस्ट में उनके सभी सब्जेक्ट प्रदर्शित हैं। जिस विषय की प्रायोगिक परीक्षाओं में सम्मिलित होने जा रहे हैं उसके सिलेबस से स्टूडेंट्स के साथ-साथ पैरेट्स भी वाकिफ होने चाहिए। स्टूडेंट्स स्कूलों द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही प्रैक्टिकल एग्जाम में सम्मिलित होने चाहिए। इसमें सेकेंड चांस नहीं दिए जाने की घोषणा सीबीएसई ने नोटिस में की है। साथ ही, इन सभी के संदर्भ में किसी भी प्रकार की दुविधा/समस्या की स्थिति में उम्मीदवार अपने सम्बन्धित स्कूल से संपर्क कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - CBSE Date Sheet 2023: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जेईई मेन की तारीखों के ऐलान के बाद कर सकता है जारी