CBSE Board Result 2023: कब खत्म होगा रिजल्ट का इंतजार, सीबीएसई दसवीं, बारहवीं के 36 लाख स्टूडेंट्स जानें यहां
CBSE Board Class 10th 12th Result 2023 सीबीएसई 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से 21 मार्च 2023 तक हुई थीं। वहीं 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 अप्रैल 2023 तक हुई थीं। फिलहाल इन कक्षाओं की कांपियों की जांच चल रही है।

एजुकेशन डेस्क। CBSE Board Result 2023: सीबीएसई बोर्ड दसवीं, बारहवीं के करीब 36 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार जल्द खत्म होगा। उम्मीद है कि अगले महीने में परिणामों की घोषणा की जाए। हालांकि, अभी इस संबंध में सही तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता, क्योंकि बोर्ड ने इस संबंध में ऑफिशियल इंफॉर्मेशन रिलीज नहीं की है। इसलिए स्टूडेंट्स को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि, अगर मीडिया रिपोर्ट्स पर गौर करें तो इनमें दावा किया जा रहा है कि यह परीक्षा के नतीजे तो यह अप्रैल, 2023 के अंतिम सप्ताह घोषित हो सकते हैं।
इन वेबसाइट्स पर जारी होंगे नतीजे
cbse.nic.in
cbse.gov.in
cbseresults.nic.in
बता दें कि इस साल, 10वीं कक्षा के लिए मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 21 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से क्रमशः 9 लाख और 12 लाख छात्र छात्र-छात्राएं शामिल हैं। वहीं, 12वीं कक्षा के लिए मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 16 लाख रजिस्ट्रेशन दर्ज किए गए। कुल छात्रों में से, 7 लाख और 9 लाख क्रमशः छात्र और छात्राएं हैं। छात्र-छात्राओं की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके परीक्षार्थी नतीजे जारी होने के बाद देख सकते हैं।
How To Check CBSE Board Result 2023 Online: सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाना होगा। अब नए पेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें। अब संबंधित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद स्क्रीन पर एक लॉगिन विंडो प्रदर्शित होगी। अब रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल्स दर्ज करें। अब सबमिट टैब पर क्लिक करें। परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट भी लेकर रख लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।