CBSE Board ने पेपर लीक की फर्जी खबर फैलाने वालों के खिलाफ लिया कड़ा फैसला, यहां दर्ज कराई शिकायत
CBSE Board सीबीएसई ने इस संबंध में आईपीसी और आईटी अधिनियम के तहत ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल (एमएसी) के पास शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा Youtube से फेक न्यूज फैलाने वाले कई लिंक को भी हटाया गया है।

एजुकेशन डेस्क। CBSE Board: सीबीएसई बोर्ड ने पेपर लीक की फर्जी खबरें फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। बोर्ड ने ऐसे लोगों की शिकायत दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल (एमएसी) के पास शिकायत दर्ज कराई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड ने यह जानकारी एक आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी है। इसके अनुसार, बोर्ड ने कहा कहा है कि परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने की झूठी खबरें फैलाने और पैसे लेकर प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का दावा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
सीबीएसई ने इस संबंध में आईपीसी और आईटी अधिनियम के तहत ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल (एमएसी) के पास शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा, Youtube से फेक न्यूज फैलाने वाले कई लिंक को भी हटाया गया है, जिससे स्टूडेंट्स या फिर उनके पैरेंट्स कंफ्यूजन में न रहें।
सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षाएं 2023 15 फरवरी, 2023 को शुरू हुई थी। वहीं, कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 21 मार्च, 2023 को खत्म हो चुकी हैं। हालांकि कक्षा 12 बोर्ड परीक्षाएं फिलहाल चल रही हैं और यह 5 अप्रैल, 2023 को समाप्त होगी। वहीं परिणाम की बात करें तो यह मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मई के महीने में घोषित कर सकते हैं। परीक्षा और परिणाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर डिटेल्स की जांच कर सकते हैं।
सीबीएसई बोर्ड के अलावा हाल ही में बिहार बोर्ड ने बारहवीं परीक्षा के नतीजे जारी किए थे। परीक्षाफल 80 फीसदी से ज्यादा दर्ज किया था। छात्राओं का प्रदर्शन छात्राें से बेहतर रहा था। अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही दसवीं का रिजल्ट भी रिलीज कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।