Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Board 10th Exam 2025: खत्म हुई कंप्यूटर एप्लीकेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की परीक्षा, यहां पढ़ें डिटेल

    Updated: Tue, 18 Mar 2025 03:35 PM (IST)

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से दसवीं क्लास की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू हुई थी। इस क्लास में पहले दिन इंग्लिश का एग्जाम करवाया गया था। इसके बाद आज 18 मार्च 2025 को पेपर समाप्त हो रहा है। परीक्षा के आखिर दिन में एआई और आटिफिशयल इंटेलिजेंस (AI) का पेपर कराया जा रहा है। परीक्षा समाप्त होने के बाद कांपियों की जांच शुरू होगी।

    Hero Image
    CBSE Board 10th Exam 2025: दोपहर डेढ़ बजे खत्म होगा पेपर

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से आज 18 मार्च 2025 को दसवीं कक्षा के लिए कंप्यूटर एप्लीकेशन, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का पेपर कंडक्ट कराया गया है। परीक्षा  दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक कराया गया। पेपर का एनालिसिस भी सामने आ गया। AI, IT और कंप्यूटर एप्लीकेशन का एग्जाम देकर निकले स्टूडेंट्स का कहना है कि, उनके लिए पेपर बैलेंस रहा। हालांकि, कुछ स्टूडेंट्स के लिए थोड़े क्वैश्चन ट्रिकी भी रहे। बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10 कंप्यूटर एप्लीकेशन, आईटी, एआई परीक्षा में तीन खंड- ए, बी और सी होंगे। खंड ए में 20 प्रश्न होंगे, और छात्रों को 16 क्वैश्चन को साॅल्व करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Board Class 12th Exam 2025: 12वीं क्लास में आज हुई इन विषयों की परीक्षा 

    सीबीएसई बोर्ड की ओर से आज, 12वीं कक्षा में ग्राफिक्स, पेंटिंग, अप्लाइड आर्ट सहित अन्य सब्जेक्ट्स के एग्जाम कराया गया। यह परीक्षा भी दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर समाप्त हुई। इसके बाद, अगले दिन यानी कि 19 मार्च, 2025 को अर्थशास्त्र की परीक्षा आयोजित की जाएगी। बता दें कि बारहवीं कक्षा के लिए वार्षिक परीक्षाएं अगले महीने में 04 अप्रैल, 2025 तक कंडक्ट कराई जाएंगी। इसके बाद, इस कक्षा के लिए कांपियों की जांच की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। 

    CBSE Board Class 10th Result Date 2025: आज खत्म होंगी सीबीएसई दसवीं कक्षा की परीक्षाएं

    सीबीएसई बोर्ड दसवीं कक्षा की परीक्षाएं आज, 18 मार्च, 2025 को CS, AI और IT विषय के पेपर होने के बाद परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी। आज एग्जाम खत्म हाेने के बाद, आंसर-शीट की जांच शुरू की जाएगी। परीक्षकों को कांपियों की जांच करने के लिए निर्धारित समय दिया जाएगा, जिसके भीतर उन्हें मूल्यांकन कार्य पूरा करना होगा। इसके बाद, रिजल्ट तैयार किया जाएगा।

    CBSE Board 10th, 12th Result Date 2025: मई में जारी हो सकते हैं  दसवीं, बारहवीं के नतीजे 

    सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणामों की घाेषणा मई के महीने में हो सकती हैं। हालांकि, सटीक डेट की जांच करने के लिए छात्र-छात्राओं को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए। रिजल्ट जारी होने के बाद, परीक्षार्थी पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके इसे देख सकेंगे। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकेंगे। परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी, 2025 से शुरू हुआ था। 

    यह भी पढ़ें: CBSE Class 12th English Exam 2025: खत्म हुई अंग्रेजी की परीक्षा, पास होने के लिए चाहिए इतने फीसदी अंक