CBSE Answer Key 2019-20: जूनियर असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए ‘आंसर की’ जारी, इस लिंक करें डाउनलोड
CBSE Answer Key 2019-20 जूनियर असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी से 31 जनवरी 2020 के बीच किया गया था।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CBSE Answer Key 2019-20: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएससई ने जूनियर असिस्टेंट, सीनियर असिस्टेंट, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, स्टेनोग्राफर, एकाउंटेंट, जूनियर एकाउंटेंट, एनालिस्ट और असिस्टेंट सेक्रेट्री के विभिन्न पदों के लिए आयोजित परीक्षा का ‘आंसर की’ जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार सीबीएसई की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे ‘आंसर की’ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, cbse.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार ‘आंसर की’ नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
सीबीएससई ने जूनियर असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी से 31 जनवरी 2020 के बीच किया था। बोर्ड ने परीक्षा की समाप्ति के चार दिनो के भीतर ही ‘आंसर की’ जारी कर दिया है।
सीबीएससई ने ‘आंसर की’ करने के साथ ही उम्मीदवारों से प्रश्नों के प्रति आपत्तियों को भी आमंत्रित किया है। जिन उम्मीदवारों को किसी भी प्रश्न की ‘आंसर की’ के सम्बन्ध में यदि किसी भी प्रकार की आपत्ति हो तो वे ऑफिशिलयल वेबसाइट पर लॉगिन के बाद ‘आंसर की’ के साथ उपलब्ध कराए गये “आपत्तियां” बटन पर क्लिक करके दर्ज़ करा सकते हैं। आपत्तियां दर्ज़ कराने की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2020 है।
ऐसे करें सीबीएससई जूनियर असिस्टेंट एवं अन्य भर्ती परीक्षा 2019 ‘आंसर की’ डाउनलोड
• सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेसबाइट, cbse.nic.in पर विजिट करें।
• होम पेज पर दिये गये ‘इन फोकस’ बॉक्स में “OBJECTION LINK LIVE - FOR CBSE RECRUITMENT EXAM” लिंक पर क्लिक करें।
• एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा।
• लॉगिन के बाद आप सभी प्रश्नों के ‘आंसर की’ देख पाएंगे और साथ में दिये गये लिंक के के माध्यम से “आपत्तियां” दर्ज़ करा पाएंगे।
सीबीएसई भर्ती सम्बन्धित ऑफिशियल वेबसाइट लिंक
सीबीएससई जूनियर असिस्टेंट एवं अन्य भर्ती 2019 ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड
सीबीएसई ने जूनियर असिस्टेंट एवं अन्य के कुल 357 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन (सं. CBSE/RECTT.CELL/ADVT./FA/01/2019/) 15 नवंबर 2019 को जारी किया था। विज्ञापित पदों के लिए 23 दिसंबर 2019 तक आवेदन स्वीकार किये गये थे।
प्रमुख सरकारी नौकरी अपडेट
- SAI Recruitment 2020: भारतीय खेल प्राधिकरण कर रहा है 347 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 15 फरवरी तक
- रोजगार समाचार 01 फरवरी – 07 फरवरी 2020: NCERT, FDDI, SBI, इंडियन बैंक, रेल व्हील फैक्ट्री, आईआईटी और अन्य सरकारी नौकरी नोटिफिकेशन जारी
- Exim Bank Recruitment 2020: एग्ज़िम बैंक में 22 ऑफिसर पदों की सरकारी नौकरियां, ऑनलाइन आवेदन eximbankindia.in पर
- Rajya Sabha Recruitment 2020: राज्य सभा में निकली 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, आवेदन 8 फरवरी तक
- Niti Aayog Recruitment 2020: नीति आयोग में सरकारी नौकरी, सैलरी 60 हजार से होगी शुरु, ऑनलाइन आवेदन niti.gov.in पर
- National Disaster Management Authority Recruitment 2020: NDMA में कई पदों पर निकली नौकरियां, 25 फरवरी से पहले करें अप्लाई
- FSSAI Recruitment 2020: 26 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, fssai.gov.in पर करें ऑनलाइन आवेदन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।