Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE 12th Physics Exam 2023: सीबीएसई बोर्ड सीनियर सेकेंड्री फिजिक्स पेपर आज, इन गाइडलाइंस को न करें मिस

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Mon, 06 Mar 2023 08:40 AM (IST)

    CBSE 12th Physics Exam 2023 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीनियर सेकेंड्री (साइंस स्ट्रीम) के स्टूडेंट्स लिए फिजिक्स पेपर का आयोजन आज यानि 6 मार्च 2023 को किया जाना है। परीक्षा निर्धारित समय के अनुसार सुबह 10.30 बजे शुरू होगी।

    Hero Image
    CBSE 12th Physics Exam 2023: स्टूडेंट्स फिजिक्स पेपर के लिए जाते समय रखें इन निर्देशों का ध्यान।

    एजुकेशन डेस्क। CBSE 12th Physics Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आज, 6 मार्च 2023 को कक्षा 12 साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए फिजिक्स पेपर का आयोजन करने जा रहा है। देश भर के विभिन्न राज्यों में स्थित सीबीएसई बोर्ड से सम्बन्ध विद्यालयों में वर्ष 2022-23 के दौरान सीनियर सेकेंड्री (साइंस स्ट्रीम) में रजिस्टर्ड और सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए फॉर्म भरे स्टूडेंट्स भौतिक विज्ञान की परीक्षा में अपने आवंटित एग्जाम सेंटर पर सम्मिलित होंगे। बोर्ड द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी और 3 घंटे चलेगी। हालांकि, स्टूडेंट्स को अपने एग्जाम सेंटर पर कम से के 30 मिनट पहले अवश्य पहुंच जाना चाहिए। साथ ही, स्टूडेंट्स को भारी कपड़ों और गहने पहनकर नहीं जाना चाहिए। बेहतर यही होगा कि छात्र-छात्राएं अपना स्कूल यूनिफॉर्म ही पहनें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अतिरिक्त, स्टूडेंट्स को सीबीएसई बोर्ड फिजिक्स पेपर के लिए निम्नलिखित निर्देशों का पालन भी सुनिश्चित करना चाहिए:-

    • छात्रों को परीक्षा समय से कम से कम 30 मिनट पहले अपने परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्ट करना होगा।
    • छात्रों को अपने एडमिट कार्ड अपने साथ अपने संबंधित केंद्रों पर ले जाना याद रखना चाहिए। छात्रों को उनके सीबीएसई प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
    • छात्रों को किसी भी COVID-19 दिशानिर्देशों का पालन करना याद रखना चाहिए जो परीक्षा केंद्र में मौजूद हैं जैसे कि मास्क पहनना, सामाजिक दूरी आदि।
    • परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, स्मार्टवॉच और अन्य जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम प्रतिबंधित हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने साथ ऐसी चीजें न ले जाएं।

    बता दें कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं इस साल 15 फरवरी, 2023 से शुरू हुईं थीं। आधिकारिक डेटशीट के अनुसार, कक्षा 12 की परीक्षा 5 अप्रैल, 2023 को समाप्त होंगी।