Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE 12th Accountancy Paper Analysis 2020: 'ईजी लेकिन लेंदी पेपर', देखें छात्रों की प्रतिक्रिया और सीबीएसई अपडेट

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Thu, 05 Mar 2020 04:04 PM (IST)

    CBSE 12th Accountancy Paper Analysis 2020 छात्रों ने पेपर के वन-मार्कर्स को को थोड़ा लेंदी और डिफिकल्ट माना। कुछ ने थ्योरी को अधिक कठिन माना।

    CBSE 12th Accountancy Paper Analysis 2020: 'ईजी लेकिन लेंदी पेपर', देखें छात्रों की प्रतिक्रिया और सीबीएसई अपडेट

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CBSE 12th Accountancy Paper Analysis 2020: सीबीएसई की चल रही बोर्ड परीक्षाओं के अंतर्गत आज 5 मार्च को 12वीं एकाउंटेंसी का पेपर निर्धारित सभी परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। परीक्षा का आयोजन सुबह 10:30 से दोपहर 01:30 तक हुआ। 12वीं बोर्ड एकाउंटेंसी पेपर में दो हिस्से थे – पार्ट ए और बी। पार्ट ए सभी छात्रों के लिए अनिवार्य था, वहीं पार्ट बी में दो ऑप्शंस थे - फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स और कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग। छात्रों को किसी एक ऑप्शन को अटेंप्ट करना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12वीं कक्षा के एकाउंटेंसी के पेपर को लेकर सीबीएसई ने जारी किया अपडेट

    सीबीएसई द्वारा 5 मार्च 2020 को एकाउंटेंसी पेपर के बाद जारी ऑफिशियल अपडेट के अनुसार परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। परीक्षा के लिए कुल 346913 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था और परीक्षा का आयोजन 4285 केंद्रों पर किया गया था। दंगे से प्रभावित रहे क्षेत्र, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में छात्रों की उपस्थिति 98.8 फीसदी रही।

    सीबीएसई 12वीं कक्षा के एकाउंटेंसी के पेपर को लेकर छात्रों में मिली-जुली प्रतिक्रिया रही। जहां कई छात्रों ने 12वीं एकाउंटेंसी के अनिवार्य हिस्से, पार्ट ए को के प्रश्नों को आसान माना तो वहीं, कई ऐसे छात्र भी मिले जिन्होंने पेपर के अनिवार्य हिस्से को हल करने में अधिक समय लग गया।

    छात्रों ने पेपर के वन-मार्कर्स को को थोड़ा लेंदी और डिफिकल्ट माना। हालांकि कुछ ने थ्योरी को अधिक कठिन माना तो कुछ ने थ्योरी के पैटर्न को अलग माना।

    कुछ छात्रों ने 12वीं एकाउंटेंसी पेपर के पार्ट बी को काफी डिफिकल्ट माना। हालांकि, इन छात्रों ने माना कि एकाउंटेंसी पेपर के इस हिस्से के साथ-साथ सभी प्रश्न उनके सिलेबस से ही थे और उनकी तैयारी के अनुसार ही थे।

    छात्रों की प्रतिक्रिया

    -थ्योरी ज्यादा थी – 1 मार्क वाले ज्यादा थे।

    -बैलेंस शीट का क्वेश्चन नहीं थे।

    -न्यूमेरिकल बेस था पेपर।

    -इजी क्वेश्चंस थे लेकिन लेंदी पेपर थे।