CBSE 10th Result 2025: सीबीएसई सेकेंडरी रिजल्ट डिजिलॉकर एवं उमंग एप से कर सकेंगे चेक, नतीजे इस डेट में जारी होने की उम्मीद
सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से हाई स्कूल का रिजल्ट 10 से 15 मई के बीच जारी होने की संभावना है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे। वेबसाइट के साथ ही स्टूडेंट्स डिजिलॉकर पोर्टल एप के साथ ही उमंग एप से भी CBSE 10th result 2025 की जांच कर सकेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीबीएसई सेकेंडरी क्लास की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक करवाया गया था जिसमें 24.12 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इन सभी स्टूडेंट्स को अब रिजल्ट जारी होने का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से कक्षा 10वीं का रिजल्ट 10 से 15 मई के बीच घोषित किये जाने की संभावना है। हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से इस बारे में आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
नतीजे जारी होते ही Digilocker एवं Umang एप से चेक कर सकेंगे नतीजे
सीबीएसई की ओर से रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया जायेगा। स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा होने के चलते नतीजे चेक करने में दिक्कत हो सकती है। ऐसे में छात्र डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in या एप और उमंग एप के माध्यम से भी नतीजे चेक कर सकेंगे।
डिजिलॉकर से रिजल्ट चेक करने का तरीका
डिजिलॉकर पर रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को पहले एक लॉग इन करके अकाउंट क्रिएट करना होगा। इसके अलावा डिजिलॉकर वेबसाइट पर भी अकाउंट बनाया जा सकता है। अकांउट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद "Get Started with Account Confirmation" पर जाना है। इसके बाद आप अपनी कक्षा (10th या 12th) चुन लें और इसके बाद स्कूल कोड, रोल नंबर एवं 6 डिजिट का एक्सेस कोड डालें। अब मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं ओटीपी आदि डिटेल भरकर अकाउंट बना लें। इसके बाद रिजल्ट जारी होने के बाद आप सीधे इस अकाउंट से अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे।
उमंग एप से कैसे चेक करें रिजल्ट
उमंग एप से रिजल्ट चेक करने के लिए आपको प्ले स्टोर से उमंग एप डाउनलोड करना है और रजिस्टर्ड मोबाइल से अकाउंट बना लेना है। रिजल्ट जारी होने के बाद इस एप पर लिंक एक्टिव हो जायेगा। अब आपको उस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रोल नंबर एवं पासवर्ड/ डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके सबमिट करना होगा जिसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा।
ऑफिशियल वेबसाइट से रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स
- CBSE 10th Result 2025 चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको नए पेज पर रोल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज भरकर सबमिट करना होगा।
- इसके बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।