CBSE 10th Result 2021: दसवीं के मार्क्स सबमिट करने का आज है आखिरी दिन, स्कूल जल्द करें अपलोड
CBSE 10th Result 2021सीबीएसई से संबद्ध सभी स्कूलों को कक्षा 10 के अंक जमा करने का आज यानी कि 30 जून2021 को आखिरी दिन है। ऐसे में जिन स्कूलों ने अभी तक ...और पढ़ें

CBSE 10th Result 2021: सीबीएसई से संबद्ध सभी स्कूलों को कक्षा 10 के अंक जमा करने का आज यानी कि 30 जून, 2021 को आखिरी दिन है। ऐसे में जिन स्कूलों ने अभी तक दसवीं का रिजल्ट जारी नहीं किया है, वे फटाफट केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के ई परीक्षा पोर्टल पर अपलोड कर दें। इससे पहले स्कूलों के लिए अंक अपलोड करने की अंतिम तिथि 11 जून, 2021 तक थी, हालांकि जिसे 30 जून तक बढ़ा दिया गया था ताकि स्कूलों को जमा करने के लिए और समय दिया जा सके। वहीं इस संबंध में सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा है कि, अंक 30 जून तक बोर्ड को जमा करने होंगे। बाकी गतिविधियों के लिए, रिजल्ट कमेटी सीबीएसई द्वारा प्रदान की गई योजना के आधार पर अपना प्रोगाम बना सकती हैं। दरअसल जैसे ही सभी स्कूल 10वीं के मार्क्स बोर्ड को भेज देंगे। इसके बाद ही बोर्ड रिजल्ट की घोषणा करेगा। बोर्ड के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 10 का परिणाम 2021 20 जुलाई, 2021 तक घोषित होने की उम्मीद है।
इस साल बोर्ड ने देश भर में कोविड- 19 संक्रमण के बढ़ते मामलों की स्थिति को देखते हुए अप्रैल के पहले सप्ताह में 10वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया था। इसके बाद सीबीएसई बोर्ड ने मूल्यांकन मानदंड जारी किया था।सीबीएसई द्वारा जारी ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया के अनुसार कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन बोर्ड द्वारा निर्धारित कुल 100 अंकों के अनुसार किया जाना है। इनमें से 20 अंक स्टूडेंट्स को उनके इंटर्नल एसेसमेंट के लिए दिये जाने हैं। स्कूलों द्वारा अपने सभी स्टूडेंट्स के इंटर्नल एसेसमेंट सीबीएसई बोर्ड द्वारा भेजे जा चुके हैं। वहीं, शेष 80 अंकों में से स्टूडेंट्स को उनके ऐकेडेमेक ईयर के दौरान आयोजित विभिन्न टेस्ट/परीक्षाओं के आधार पर दिये जाने हैं
बता दें कि इसके अलावा बोर्ड ने स्कूलों को परिणामों को अंतिम रूप देने के लिए प्रिंसिपल और सात शिक्षकों की एक परिणाम समिति बनाने के लिए कहा था। इनमें से स्कूल से पांच शिक्षक गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और दो भाषाओं के होने चाहिए। वहीं पड़ोसी स्कूलों के दो शिक्षकों को स्कूल द्वारा समिति के बाहरी सदस्यों के रूप में समायोजित किया जाना चाहिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।