CBSE 10th Hindi Sample Paper 2025: सीबीएसई क्लास 10th हिंदी सैंपल पेपर से जानें मार्किंग स्कीम, प्रश्नों की संख्या सहित महत्वपूर्ण सवाल
सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से 28 फरवरी को देशभर में हिंदी का पेपर आयोजित किया जायेगा। जो भी छात्र 10वीं कक्षा के लिए हिंदी का पेपर देने ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से 28 फरवरी 2025 को हिंदी (Hindi A & B) का आयोजन किया जायेगा। परीक्षा केवल एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी जिसके लिए टाइमिंग सुबह 10:30 से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक रहेगी। सभी छात्र ध्यान रखें कि वे परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहले ही अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर लें। किसी भी प्रकार से लेट होने पर आपको परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी। छात्र हिंदी कोर्स A व कोर्स B के सैंपल पेपर, मार्किंग स्कीम, प्रश्नों की संख्या सहित पूरी डिटेल यहां से चेक कर सकते हैं।
सीबीएसई 10th हिंदी एग्जाम के लिए मार्किंग स्कीम
छात्रों को बता दें कि सीबीएसई की ओर से 10th का पेपर 80 अंक के लिए पूछा जायेगा। प्रश्न पत्र को हल करने के लिए स्टूडेंट्स को कुल 3 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा।
सीबीएसई 10th Hindi कोर्स A प्रश्न पत्र की डिटेल
- प्रश्न पत्र A में दो खंड अ व ब होंगे। खंड अ में वस्तुपरक/ बहुविकल्पीय और खंड ब से वस्तुनिष्ठ/ वर्णात्मक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
- दोनों खंडों को मिलाकर कुल 17 प्रश्न पूछे जायेंगे। सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे।
- खंड A में 10 प्रश्न होंगे और उसके अंतर्गत 44 उप-प्रश्न होंगे। दिए गए निर्देशों को पालन करते हुए उसमें से 40 प्रश्न हल करने होंगे।
- खंड B में 7 प्रश्न होंगे और सभी प्रश्नों के आंतरिक विकल्प दिए जायेंगे। निर्देशानुसार विकल्पों का ध्यान रखते हुए सभी प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।
सीबीएसई 10th Hindi कोर्स B प्रश्न पत्र की डिटेल
- प्रश्न पत्र B भी दो भागों में होंगे। यह खंड अ व ब बंटा होगा।
- खंड अ में उप-प्रश्नों सहित 45 वस्तुपरक प्रश्न पूछे जाएंगे। निर्देशों का पालन करते हुए छात्रों को 40 प्रश्न हल करना होगा।
- खंड B में वर्णात्मक प्रश्न पूछे जायेंगे और प्रश्नों के आंतरिक विकल्प दिए जायेंगे।
- दोनों खण्डों के तहत कुल 18 प्रश्न होंगे। दोनों खण्डों के तहत प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य होगा।
सीबीएसई हिंदी कोर्स A व B प्रश्न पत्र के लिए डायरेक्ट लिंक-

हिंदी में पास होने के लिए चाहिए कितने अंक?
आपको बता दें कि हिंदी थ्योरी का पेपर कुल 80 अंक का होगा। छात्रों को किसी भी विषय में पास होने के लिए न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है। ऐसे में आपको हिंदी थ्योरी एग्जाम में पास होने के लिए न्यूनतम 26.4 नंबर प्राप्त करना आवश्यक होगा। इसके अलावा 20 नंबर के लिए प्रायोगिक परीक्षा/ एसेसमेंट टेस्ट होंगे। इसमें अलग से पास होना होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।