CBSE 10th Date Sheet 2023: सीबीएसई क्लास 10 डेटशीट का इंतजार खत्म, cbse.nic.in पर इस समय होने वाली है रिलीज
CBSE 10th Date Sheet 2023 सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट- cbseacademic.nic.in पर कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए विषयवार सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम जारी की है। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क। CBSE Class 10th Date Sheet 2023: सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में पढ़ने वाले दसवीं के छात्र-छात्राओं के लिए अहम सूचना है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) किसी भी वक्त दसवीं की डेट शीट रिलीज की जा सकती है। हालांकि इस संबंध में बोर्ड की ओर से जारी कोई आधिकारिक सूचना तो साझा नहीं की गई है लेकिन बोर्ड की ओर से पहले शेयर की डिटेल्स के अनुसार, थ्योरी की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होनी है। इस आधार पर अगर पिछले वर्षों में शेड्यूल जारी होने को देखें तो यह 75 से 90 दिन पहले जारी की जाती है। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि, किसी भी वक्त टाइमटेबल रिलीज हो सकती है। CBSE Date sheet 2023 रिलीज होने के बाद स्टूडेंट्स cbse.nic.in, cbse.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे।
बता दें कि, सीबीएसई 10वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2023 1 जनवरी, 2023 से शुरू होने जा रही है। बता दें कि, शीतकालीन क्षेत्रों में स्थित स्कूलों के जनवरी में बंद रहने की उम्मीद है, इसलिए इस साल नवंबर से दिसंबर तक व्यावहारिक परीक्षाएं, इंटरनल असेसमेंट और प्रोजेक्ट का काम पूरा किया जाना है।
सैंपल पेपर हुए रिलीज
सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट- cbseacademic.nic.in पर कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए विषयवार सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम जारी की है। कैंडिडेट्स यहां से देख सकते हैं।
सीबीएसई ने पहली बार गणित-विज्ञान की प्रैक्टिस बुक
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने नौवीं व 10वीं कक्षा की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए पहली बार गणित व विज्ञान की प्रैक्टिस बुक लांच की है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बोर्ड की ओर से रिलीज हुई बुक के जरिये स्टूडेंट्स परीक्षा की बेहतर तरीके से तैयारी करके बेहतर नंबर पा सकेंगे। प्रैक्टिस बुक प्रश्नों की एक सीरीज है। इसमें थीम और संबंधित वर्ग के पाठ्यक्रम के आधार पर सवालों को शामिल किया गया है। सीबीएसई ने एक आइटम बैंक भी तैयार किया है जिसमें 10वीं के विद्यार्थी के लिए अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अनुसार योग्यता केंद्रित अभ्यास प्रश्नों को शामिल किया है। बोर्ड ने तीसरी, पांचवीं और आठवीं के छात्र के लिए सफल एसेसमेंट फ्रेमवर्क की शुरुआत की है। इसमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में बच्चों के सीखने का आधार से लेकर मानकों तक का निर्धारण गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।