CBSE 10th 12th Result 2025: सीबीएसई मैट्रिक एवं इंटर रिजल्ट अगले वीक जारी होने की उम्मीद, DigiLocker से प्राप्त कर सकेंगे मार्कशीट
सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (CBSE) की ओर से सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी क्लास का रिजल्ट अगले सप्ताह जारी होने की संभावना है। रिजल्ट की औपचारिक डेट की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट एवं सोशल मीडिया हैंडल्स पर कभी भी साझा की जा सकती है। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स वेबसाइट डिजिलॉकर एवं उमंग एप से मार्कशीट डाउनलोड कर पाएंगे।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड 10th 12th रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे 42 लाख से अधिक छात्र एवं उनके अभिभावकों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE 10th 12th Result 2025 10 से 20 मई के बीच घोषित कर सकता है। छात्रों को बता दें कि पहले सीबीएसई की ओर से सेकेंडरी का रिजल्ट घोषित किया जायेगा और उसके बाद सीनियर सेकेंडरी क्लास के नतीजे जारी किये जायेंगे।
ऑफिशियल डेट की जानकारी वेबसाइट पर की जाएगी प्रदान
छात्रों को बता दें कि सीबीएसई की ओर से रिजल्ट डेट की जानकारी कभी भी साझा की जा सकती है। औपचारिक डेट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट, X हैंडल एवं डिजिलॉकर के अकाउंट से भी दी जाएगी। इसलिए छात्रों को समय समय पर वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
DigiLocker से डाउनलोड कर सकेंगे मार्कशीट
सीबीएसई रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स डिजिलॉकर पोर्टल results.digilocker.gov.in एवं इसके एप के माध्यम से नतीजे चेक कर सकेंगे। डिजिलॉकर से नतीजे चेक करने के साथ ही Umang एप के माध्यम से भी रिजल्ट चेक किया जा सकेगा। ऐसे में अगर छात्रों के पास ये एप नहीं हैं तो इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
इन वेबसाइट्स से भी चेक किया जा सकेगा परिणाम
एप के अलावा स्टूडेंट्स सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर भी नतीजे चेक कर सकेंगे। वेबसाइट से रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-
- CBSE Board 10th 12th Result 2025 चेक करने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको नए पेज पर रोल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज भरकर सबमिट करना होगा।
- इसके बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप नतीजे चेक करने के साथ ही इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
पिछले वर्ष इन डेट्स में जारी हुआ था रिजल्ट
पिछले साल सीबीएसई की ओर 10वीं कक्षा का रिजल्ट 12 मई एवं 12वीं कक्षा का रिजल्ट 13 मई को जारी किया गया था। 10th का ओवरऑल पर्सेंटेज 87.98 फीसदी दर्ज किया गया था वहीं 12th का ओवरऑल पास पर्सेंटेज 93.60 फीसदी दर्ज किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।