CBSE Result 2021 Dates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज कर सकता है 10वीं, 12वीं के रिजल्ट की तारीखों की घोषणा
CBSE 10th 12th Result 2021 Dates बोर्ड सूत्रों द्वारा 20 जुलाई तक 10वीं की घोषणा कर दिये जाने की जानकारी दी गयी थी और नतीजे आज घोषित होने थे लेकिन टेब ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CBSE 10th, 12th Result 2021 Dates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE) आज, 20 जुलाई 2021 को कक्षा 10 और कक्षा 10 के नतीजों की घोषणा की तारीखों का ऐलान कर सकता है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीएसई बोर्ड सूत्रों द्वारा 20 जुलाई तक सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा कर दिये जाने की जानकारी दी गयी थी और सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 आज घोषित होने थे, लेकिन कक्षा 10 के टेबुलेशन में हुई देरी के चलते सीबीएसई कक्षा 10 के नतीजे अब एक या दो दिनों जारी कर सकता है। स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2021 डेट्स को लेकर कोई भी अपडेट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, cbse.nic.in पर ही जारी किया जाएगा, इसलिए इस वेबसाइट पर समय-समय नजर बनाए रखें।
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2021 में कितनी देरी?
दूसरी तरफ, बोर्ड के अधिकारियों से प्राप्त जानकारियों से आधार प्रकाशित रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2021 को भले ही जल्द ही घोषित कर दिया जाए, लेकिन सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 घोषित होने में थोड़ी देरी हो सकती है, इस बार रिजल्ट तैयार करने का प्रॉसेस और ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया हर बार अलग है। हालांकि, दोनो ही कक्षाओं के सीबीएसई रिजल्ट 2021 डेट का ऐलान बोर्ड द्वारा एक या दो दिनों किये जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है।
स्टूडेंट्स को मिल रहे डिजीलॉकर से रिजल्ट और मार्कशीट डाउनलोड करने के मैसेज
दूसरी तरफ, बोर्ड सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2021 और सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 को लेकर एसएमएस के माध्यम से अपडेट भेजा जा रहा है। एक छात्र द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गयी जानकारी के अनुसार, स्टूडेंट्स अपना डिजिटल सीबीएसई मार्कशीट/सर्टिफिकेट भारत सरकार के डिजीलॉकर से डाउनलोड कर पाएंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने मोबाईल नंबर के माध्यम से लॉगिन करना होगा। साथ ही, पहली बार डिजिलॉकर विजिट करने पर अपने पिन या पीआईएन को रिसेट करना होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।