CAT Exam 2023: कॉमन एडमिशन टेस्ट के दौरान न करें ये गलतियां, तनाव से रहेंगे दूर
CAT Exam 2023 कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए बस कुछ ही दिन शेष हैं। जो उम्मीदवार इस एग्जाम में भाग लेने जा रहे हैं वे एग्जाम के दौरान होने वाली गलतियों से बचने के लिए पहले ही पूरी तैयारी कर लें। एग्जाम डे पर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अक्सर ही इसका इफेक्ट आपके प्रदर्शन पर पड़ता है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। CAT Exam 2023: कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कि कैट 2023 का आयोजन में बस कुछ ही दिन शेष हैं। प्रतिवर्ष लाखों अभ्यर्थी इस एग्जाम में देश भर के आईआईएम संस्थानों में मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इसमें भाग लेते हैं। अगर आप भी इस एग्जाम में भाग लेने जा रहे हैं और एग्जाम के दिन खुद को तरो-ताजा रखना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए।
इन गलतियों के न करने से आप तनाव से दूर रहेंगे और इसका अच्छा असर आपकी मेन्टल हेल्थ पर पड़ेगा और आप एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन कर अच्छा स्कोर पर पाएंगे। हम यहां एग्जाम के दौरान होने वाली कुछ ऐसी ही गलतियों का जिक्र कर रहे हैं जिनसे बचकर आप टेस्ट में अच्छा कर पाने में सक्षम होंगे।
एग्जाम के दिन केवल रिवीजन पर दे ध्यान
CAT Exam में भाग लेने वाले उम्मीदवार एग्जाम से पहले ज्यादा से ज्यादा पढ़ना चाहते हैं, लेकिन यह करना कभी-कभी उल्टा भी पड़ जाता है। इसलिए अभ्यर्थी ध्यान रखें कि एग्जाम के अंतिम समय में आप महत्वपूर्ण टॉपिक्स का रिवीजन करें। कोई भी नया चैप्टर या ऐसा अध्याय जो आपको परेशान कर सकते है अंतिम दिन न शुरू करें।
एग्जाम के दौरान हर सेक्शन को हल करने के लिए पहले ही सेट कर लें टाइम
एग्जाम के समय अभ्यर्थी हर प्रश्न/ सेक्शन को एक तय समय में हल करने की कोशिश करें। इससे आप सही समय में प्रश्न पत्र को हल कर पाएंगे। अगर आपको कोई प्रश्न नहीं आ रहा है तो उसे छोड़ दें और अंत में बचे हुए समय में उसको हल करें, इससे आप एग्जाम में सही से टाइम मैनेजमेंट कर पाएंगे।
(Image-freepik)
सभी आवश्यक चीजें और दस्तावेज साथ लेकर जाएं
हमेशा देखा जाता है कि अगर आप एग्जाम सेंटर पर पहुंचने के बाद कोई आवश्यक चीज भूल जाते हैं तो इसका इफेक्ट एग्जाम हॉल में भी पड़ता है। इसलिए एग्जाम के समय सभी आवश्यक दस्तावेज- जैसे एडमिट कार्ड, वैलिड पहचान पत्र और साथ ही एग्जाम के लिए आवश्यक चीजें पहले ही चेक करके रख लें।
एग्जाम सेंटर पर समय से पहले पहुंचने का करें प्रयास
जो भी उम्मीदवार इस एग्जाम में भाग लेने जा रहें हैं कि एग्जाम सेंटर पर समय से पहले ही पहुंचने का प्रयास करें। इससे आपको अंतिम समय में होने वाली हड़बड़ी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इससे आपका माइंड फ्रेश महसूस करेगा और आप एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।