Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CAT Answer Key 2023: कैट एग्जाम के लिए आंसर की रिस्पॉन्स शीट कब होगी जारी, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Mon, 27 Nov 2023 09:42 AM (IST)

    कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2023) एग्जाम संपन्न हो चुका है जिसके बाद अब अनुमान है कि आईआईएम लखनऊ की ओर से प्रोविजनल आंसर की दिसंबर 2023 के प्रथम सप्ताह में जारी की जा सकती है। आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थी उससे अपने सभी प्रश्न उत्तरों का मिलान करके अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं और उस पर आपत्ति भी दर्ज कर सकेंगे।

    Hero Image
    CAT Answer Key 2023 ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर होगा जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), लखनऊ की ओर से कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी CAT 2023 परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया है। एग्जाम संपन्न होने के बाद अभ्यर्थियों को आंसर की जारी होने का इंतजार होता है ताकि वे अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकें। ऐसे उम्मीदवार को बता दें कि आईआईएम लखनऊ की ओर से आंसर की दिसंबर 2023 माह के प्रथम सप्ताह में घोषित किये जाने की सम्भावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंसर की और रिस्पॉन्स शीट आईआईएम की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर उपलब्ध करवाई जाएगी जहां से आप लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

    CAT 2023 Answer Key: आंसर की और रिस्पॉन्स शीट इन स्टेप्स से डाउनलोड कर सकेंगे

    • कैट आंसर की डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर उत्तर कुंजी का लिंक एक्टिव हो जायेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आपको लॉग इन आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करके सबमिट करना होगा।
    • लॉग इन करते ही स्क्रीन पर आंसर की एवं रिस्पॉन्स शीट ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

    CAT Answer Key 2023: तय तिथियों में दर्ज कर सकेंगे आपत्ति

    आंसर की डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थी रिस्पॉन्स शीट से सभी प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। अगर अभ्यर्थी उत्तर कुंजी में दिए किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होते हैं तो वे उस पर तय तिथियों के अंदर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। अभ्यर्थी आपत्ति लॉग इन माध्यम से दर्ज कर सकेंगे।

    CAT 2023: कैसे मिलेगा प्रवेश

    प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को आईआईएम की ओर से शॉर्टलिस्ट किया जायेगा और शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू/ ग्रुप डिस्कसन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। अंत में सफल उम्मीदवारों को एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश प्रदान किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- CTET 2024: आज है सीटीईटी जनवरी परीक्षा फॉर्म भरने का आखिरी मौका, तुरंत करें अप्लाई; इतना लगेगा शुल्क