Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CAT 2024 Results: आईआईएम कोलकाता ने कैट एग्जाम की फाइनल आंसर-की रिलीज, iimcat.ac.in पर करें चेक

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 04:33 PM (IST)

    आईआईएम कोलकाता की ओर से CAT 2024 परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर 2024 को किया गया था। एग्जाम तीन पालियों में कंडक्ट कराया गया था। पहली शिफ्ट सुबह 830 बजे से 1030 बजे तक दूसरी शिफ्ट दोपहर 1230 बजे से 230 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 430 बजे से 630 बजे तक हुई थी। वहीं अब जल्द ही फाइनल उत्तरकुंजी जारी की जाएगी।

    Hero Image
    CAT 2024 Results: कैट एग्जाम रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर होगा रिलीीज

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कैट एग्जाम की फाइनल आंसर-की आज, 17 दिसंबर, 2024 को रिलीज कर दी गई है। उत्तरकुंजी रिलीज होने के बाद अभ्यर्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। उत्तरकुंजी की जांच करने के लिए अभ्यर्थियों को जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी। इसके बाद ही उम्मीदवारों की स्क्रीन पर उत्तरकुंजी प्रदर्शित हो सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईआईएम कोलकाता की ओर से कॉमन एडमिशन टेस्ट का आयोजन 24 नवंबर, 2024 को किया गया था। परीक्षा के सफलतापूर्वक संचालन के बाद प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की गई थी। इस अस्थायी उत्तरकुंजी पर उम्मीदवारों को 3 से 05 दिसंबर, 2024 तक ऑब्जेक्शन उठाने का मौका दिया गया था। उम्मीदवारों को इस अवधि के भीतर साक्ष्य के साथ उत्तरकुंजी पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराना था।

    अब कैंडिडेट्स को फाइनल उत्तरकुंजी का इंतजार है, जिसके बारे में हाल ही में IIM कोलकाता ने एक नोटिफिकेशन जारी सूचना दी थी कि कैट एग्जाम की फाइनल आंसर-की 16 दिसंबर, 2024 को रिलीज की जाएगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि संभव है कि उत्तरकुंजी आज जारी कर दी जाए। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट https://iimcat.ac.in पर नजर बनाएं रखें, जिससे उन्हें अपडेट मिल सके।  साथ ही उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैा, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी फाइनल उत्तरकुंजी जारी होने के बाद आसानी से जांच कर सकते हैं। 

    CAT Exam Answer Key 2024: कैट एग्जाम आंसर-की डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स 

    CAT आंसर-की जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा। अब परीक्षा 2024 अंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें। अगर आवश्यक हो तो अपना कैट आईडी और पासवर्ड एंटर करें। इसके बाद, CAT 2024 अंतिम उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिखाई देगी। अब उत्तर कुंजी को डाउनलोड करें और इसे भविष्य में उपयोग के लिए सहेजें।

    CAT Exam Result 2024: जनवरी के सेकेंड वीक में जारी होगा कैट रिजल्ट

    IIM कलकत्ता की ओर से कैट एग्जाम की फाइनल आंसर-की जारी होने के बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी। आधिकारिक सूचना के अनुसार, यह जनवरी के दूसरे सप्ताह में घोषित हो सकते हैं। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि नतीजे की यह तिथि अस्थायी है इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट से जुड़ी सटीक डेट की जांच करने के लिए लागतार पोर्टल पर विजिट करते रहें। नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इसे चेक कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल पर विजिट करना होगा।

    यह भी पढ़ें: CAT 2024: कल देश के 170 शहरों में होगा कैट एग्जाम, परीक्षा में इन दिशा-निर्देशों को करना होगा फॉलो