CAT 2024 Result: कब जारी होंगे कॉमन एडमिशन टेस्ट के नतीजे, यहां पढ़ें अपडेट
आईआईएम कलकत्ता की ओर से कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। स्कोर कार्ड जारी होते ही इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर लॉग इन डिटेल दर्ज कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आईआईएम कैट एग्जाम का स्कोर कार्ड एक वर्ष की अवधि (दिसंबर 2025 तक) के लिए वैलिड रहेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ मैनेजमेंट कोलकाता की ओर से कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 का आयोजन 24 नवंबर को करवाया गया था। परीक्षा के बाद कैट एग्जाम के लिए आंसर की 3 दिसंबर को जारी की गई थी जिस पर 5 दिसंबर 2024 तक आपत्तियां मांगी गई थीं। अब इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपना परिणाम जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। वेबसाइट पर दी गई डिटेल के मुताबिक रिजल्ट जनवरी 2025 माह के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाना संभावित था।
क्या 21 दिसंबर को जारी होगा परिणाम?
पिछले दो सत्रों यानी कि वर्ष 2022 एवं 2023 में कैट एग्जाम रिजल्ट की घोषणा 21 दिसंबर को जा रही है। ऐसे में इस बार भी अनुमान है कि आईआईएम कलकत्ता की ओर से इसी डेट पर परिणाम घोषित किया जाये, हालांकि अभी तक इंस्टीट्यूट की ओर से इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
कैसे चेक कर सकेंगे परिणाम
- कैट एग्जाम रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा।
- यहां CAT 2024 Score Card लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको यूजर आईडी, पासवर्ड एवं दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके लॉग इन करना होगा।
- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
कब हुई थी परीक्षा
कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर को तीनपहला स्लॉट सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरा स्लॉट दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक और तीसरा स्लॉट शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक आयोजित किया गया था। परीक्षा देश भर के 170 शहरों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। शिफ्ट में करवाया गया था।
फाइनल उत्तर कुंजी के आधार पर तैयार होगा रिजल्ट
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आईआईएम कलकत्ता की ओर से फाइनल रिजल्ट अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर तैयार कर घोषित किया जायेगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि कैट एग्जाम का स्कोरकार्ड एक साल के लिए वैलिड रहेगा जिसकी अवधि दिसंबर 2025 तक रहेगी। अधिक जानकरी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।