Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CAT 2023 Answer key: आईआईएम लखनऊ ने कैट एग्जाम आंसर-की रिलीज, 8 दिसंबर तक दर्ज कराएं ऑब्जेक्शन

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Tue, 05 Dec 2023 11:45 AM (IST)

    कैट 2023 उत्तर कुंजी (CAT 2023 Answer key) डाउनलोड करने के लिए छात्रों को कैट लॉगिन आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। इसके बाद आंसर-की आपके सामने प्रदर्शित हो जाएंगे। वहीं अगर उम्मीदवारों को लगता है कि उनके प्रश्न पर कोई ऑब्जेक्शन है तो वे इसके लिए चुनौती दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न 1200 रुपये का भुगतान करना होगा।

    Hero Image
    CAT 2023 Answer key: आईआईएम लखनऊ ने कैट एग्जाम आंसर-की रिलीज, 8 दिसंबर तक दर्ज कराएं ऑब्जेक्शन

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कॉमन एडमिशन टेस्ट आंसर-की (CAT 2023 Answer key) का इंतजार फाइनली खत्म हो गया है। इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ (Indian Institute of Management, IIM Lucknow) ने स्लॉट 1, 2 और 3 के लिए कैट उत्तर कुंजी 2023 के साथ-साथ रिस्पॉस शीट और प्रश्न पत्र भी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी कर दिए गए हैं। इस एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    CAT 2023 Answer key: 8 दिसंबर तक दर्ज कराएं आपत्ति 

    कैट 2023 उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए छात्रों को कैट लॉगिन आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। इसके बाद आंसर-की आपके सामने प्रदर्शित हो जाएंगे। वहीं, अगर उम्मीदवारों को लगता है कि उनके प्रश्न पर कोई ऑब्जेक्शन है तो वे इसके लिए चुनौती दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न 1,200 रुपये का भुगतान करना होगा। निर्धारित फीस जमा करने के बाद ही आपत्ति स्वीकार की जाएगी। उत्तर कुंजी को चुनौती देने की अंतिम तिथि 8 नवंबर है। इसके बाद लिंक को पोर्टल से हटा दिया जाएगा।

    CAT 2023 Answer key: कॉमन एडमिशन टेस्ट आंसर-की डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

    कॉमन एडमिशन टेस्ट आंसर-की आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर दिख रहे कैट उत्तर कुंजी 2023 के लिंक पर क्लिक करें। अब आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें। अब कैट उत्तर कुंजी पीडीएफ प्रदर्शित की जाएगी। इसके बाद, प्रोविजनल कैट उत्तर कुंजी 2023, प्रश्न पत्र और प्रतिक्रिया पत्रक डाउनलोड करें। अब उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।  

    यह भी पढ़ें: CAT 2023 Answer Key: कल नहीं दिसंबर में इस तारीख को जारी होगी कैट एग्जाम आंसर-की, परीक्षा संयोजक ने दी जानकारी