Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री करियर का बेटर अरेंजमेंट

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 16 Jun 2022 04:26 PM (IST)

    Career in Hospitality Industry होटल इंडस्ट्री सीधे तौर पर टूरिज्म से जुड़ी है। जितने अधिक पर्यटक देश में आएंगे होटल इंडस्ट्री को उतना ही बढ़ावा मिलेगा । यही कारण है कि पिछले कुछ सालों में होटल इंडस्ट्री में डिग्रीधारकों की मांग बढ़ी है

    Hero Image
    Career in Hospitality Industry: पर्यटन का मतलब सिर्फ शहरों में ही घूमना नहीं है बल्कि अन्य चीजें भी शामिल हैं

    Career in Hospitality Industry: किसी भी देश के लिए विदेशी मुद्रा अर्जित करने के लिए ट्रेवल टूरिज्म (यात्रा एवं पर्यटन) का क्षेत्र सबसे बेहतर माना जाता है। इसी क्षेत्र में सर्वाधिक रोजगार भी हैं विश्व पर्यटन संगठन की नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण एशिया आने वाले कुल पर्यटकों में से लगभग 50 प्रतिशत पर्यटक भारत आते हैं। प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लाखों लोग इस क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। होटल इंडस्ट्री सीधे तौर पर टूरिज्म से जुड़ी है। जितने अधिक पर्यटक देश में आएंगे, होटल इंडस्ट्री को उतना ही बढ़ावा मिलेगा । यही कारण है कि पिछले कुछ सालों में होटल इंडस्ट्री में डिग्रीधारकों की मांग बढ़ी है भारत में होटल उद्योग के 2023 के अंत तक 1210.87 बिलियन के मूल्य तक पहुंचने की उम्मीद है 2018-2023 की अवधि के दौरान 13 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि (CAGR) में विस्तार कर रहा है, जिसका कारण विदेशी पर्यटकों का उच्च आगमन दर है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में करियर

    वर्ल्ड ट्रैवल एंड टूरिज्म काउंसिल की नवीनतम आर्थिक प्रभाव रिपोर्ट से पता चलता है कि यात्रा और पर्यटन क्षेत्र से अगले दशक में लगभग 126 मिलियन नए रोजगार सृजित होने की उम्मीद है। ईआईआर रिपोर्ट से पता चलता है कि ट्रेवल एड टूरिज्म की जीडीपी 2022-2032 के बीच सालाना 5.8 प्रतिशत की औसत दर से बढ़ने का अनुमान है। वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए 2.7 प्रतिशत की वृद्धि दर को पीछे छोड़ते हुए यूएस 146 ट्रिलियन डालर कुल वैश्विक अर्थव्यवस्था का 11.3 प्रतिशत) तक पहुंचने का अनुमान है। इसका सीधा फायदा उन छात्रों मिलेगा जो अपना करियर होटल इंडस्ट में बनाने की सोच रहे हैं।

    कई क्षेत्रों से मिलकर बना है यह क्षेत्र

    वास्तव में इस क्षेत्र में कई क्षेत्र एक साथ शामिल हैं। पर्यटन का मतलब सिर्फ शहरों में ही घूमना नहीं है बल्कि पर्यटन में कई चीजें और भी शामिल हैं पर्यटन में ग्रामीण पर्यटन, रोमांच पर्यटन, धार्मिक पर्यटन, पारिस्थितिकीय पर्यटन, विलासी पर्यटन और चिकित्सा पर्यटन आदि शामिल है। एक क्षेत्र के इतने रूप होने के कारण इसमें रोजगार के अवसर भी ज्यादा है। जब हम टूर एंड ट्रैवलिंग क्षेत्र की नौकरियों की बात करते हैं तो उसमें कई ऐसे क्षेत्रों की नौकरियों शामिल होती है, जिन्हें हम अलग से भी एक क्षेत्र के रूप में पहचान देते हैं। मसलन एयरलाइंस, होटल्स, टूरिज्म डिपार्टमेंट, ट्रांसपोटेशन, ट्रेवल एजेंट, बैंक और यात्रा प्रबंधक। अगर एयरलाइंस क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की नौकरियों की बात की जाए तो उनमें ग्राउंड स्टाफ की नौकरियां, ट्रैफिक असिस्टेंटए काउंटर स्टाफ और बुकिंग तथा रिज़र्वेशन जैसे क्षेत्र की नौकरिया शामिल होती हैं। इसी तरह जब होटल्स की बात आती है तो उसमें मैनेजर, आपरेशंस, फ्रंट ऑफिस एक्जिक्यूटिव, हाउस कीपिंग, फूट एण्ट बैबरेज, एकाउंटिंग मेंटेनेंस, सिक्योरिटी, सेल्स और पब्लिक रिलेशंस आदि नौकरियां शामिल हैं। दूरिज्म डिपार्टमेंट के अंतर्गत दूर प्लानर, गाइड, इंफोरमेशन असिस्टेंट, रिजर्वेशन एंड काउंटर स्टाफ, सेल्स एंड मार्केटिंग और दुभाषिए की नौकरियां आदि आती है। इसी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ट्रांसपोर्टेशन के क्षेत्र में मैनेजमेंट एंड आपरेशन की नौकरी खास होती है। इसके अलावा ट्रेवल एजेंट, फॉरेन एक्सचेंज और डेस्टिनेशन मैनेजर की नौकरिया भी होती हैं।

    हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में बेहतर भविष्य हेरिटेज इंस्टीट्यूट आफ होटल एंड टूरिज्म के साथ

    हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रमुख संस्थान है। एनआईएनटी नींव संस्थापक अध्यक्ष श्री डीके सिंह ने 2006 में केवल 150 छात्रों के साथ रखी थी। बीते सत्रों में यह संख्या 18000 तक पहुंच गई है। संस्थान की नवीन शिक्षा आर व्यावसायिकता छात्रों को हॉस्पिटलिटी इंडस्ट्री के क्षेत्र के क्षितिज पर उदीयमान सितारा के रूप में स्थापित करती है। संस्थान में अत्याधुनिक क्लासरूम एवं जैन की सहायता से पढ़ाया जाता है। संस्थान की उच्च गुणवत्ता योग्यता और व्यवहारिक अनुभव के आधार पर विद्यार्थी सफलता हासिल कर रहे हैं और उन्हें अच्छे रोजगार मिल रहे हैं। संस्थान के कई छात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नौकरियां कर रहे हैं और संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं। यदि आप हॉस्पिटलिटी इंडस्ट्री में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं और हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म में चलाये जा रहे पाठ्यक्रमों के बारे में या सामान्य बुनियादी ढांचे के बारे में कोई जानकारी चाहते हैं, तो कृपया हमसे 18005323000 पर संपर्क करें ( टोल फ्री) +91-999799501 और अधिक जानकारी के लिए कृपया हमारी वेबसाइट www.hihtworld.com देखे।

    यह आर्टिकल ब्रांड डेस्‍क द्वारा लिखा गया है।