Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Calcutta University Admission 2021: यूजी/पीजी प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी, करें चेक

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 13 Aug 2021 12:40 PM (IST)

    Calcutta University Admission 2021 एमएससी पर्यावरण विज्ञान के लिए प्रवेश परीक्षा 17 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। मास्टर ऑफ सोशल वर्क्स (MSW) प्रवेश परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा।

    Hero Image
    कलकत्ता विश्वविद्यालय (University of calcutta) यूजी/पीजी प्रवेश परीक्षा 2021

    Calcutta University Admission 2021: कलकत्ता विश्वविद्यालय (University of Calcutta) में यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यूजी / पीजी प्रवेश परीक्षा 17 अगस्त, 2021 से आयोजित की जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमएससी पर्यावरण विज्ञान के लिए प्रवेश परीक्षा 17 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। मास्टर ऑफ सोशल वर्क्स (MSW) प्रवेश परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। एमएससी फॉरेंसिक साइंस, एमएससी फिजिक्स, एमएससी रेडिएशन फिजिक्स, मास्टर ऑफ थिएटर आर्ट्स (एमटीए) की प्रवेश परीक्षा 18 अगस्त को ली जाएगी।

    वहीं, एमएससी एप्लाइड केमिस्ट्री, एमटेक नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी, एमएससी एप्लाइड जूलॉजी और एमए मलयालम लैंग्वेज एंड लिटरेचर कोर्स के लिए उम्मीदवारों को 25 अगस्त को प्रवेश परीक्षा देनी होगी। एमए महिला अध्ययन और एमए तुलनात्मक साहित्य में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 26 अगस्त को क्रमश: सुबह 10 बजे और दोपहर 2 बजे से आयोजित होगी। बता दें कि पश्चिम बंगाल के राज्य संचालित विश्वविद्यालय शिक्षकों के कई संघों ने पहले कहा था कि स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के मुद्दे पर निर्णय लेने के लिए विश्वविद्यालयों को स्वायत्तता दी जानी चाहिए।

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूजी पाठ्यक्रमों के लिए कलकत्ता विश्वविद्यालय का ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल 2 अगस्त को सक्रिय किया गया था। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त है। पहली मेरिट सूची 31 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी और पूरी प्रवेश प्रक्रिया 30 सितंबर को समाप्त हो जाएगी। पहला सेमेस्टर 1 अक्टूबर से शुरू होगा।

    वहीं, पीजी पाठ्यक्रमों के लिए कलकत्ता विश्वविद्यालय प्रवेश 1 सितंबर से शुरू होगा, जब यूजी पाठ्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर के परिणाम 31 अगस्त तक घोषित हो जाएंगे। आवेदन 15 सितंबर तक भरे जाएंगे और पहली मेरिट सूची 20 सितंबर को जारी की जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया 25 अक्टूबर को समाप्त होगी और पहले सेमेस्टर की कक्षाएं महीने के अंतिम सप्ताह में शुरू होंगी।

    comedy show banner
    comedy show banner