Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CA Inter & Final Exams 2021: इन केंद्रों पर सीए इंटर और फाइनल परीक्षाएं रद्द, आईसीएआई ने जारी किया नोटिस

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Mon, 05 Jul 2021 07:54 AM (IST)

    CA Inter Final Exams 2021 संस्थान द्वारा 4 जुलाई को जारी नोटिस के अनुसार लॉकडाउन को देखते हुए 5 से 20 जुलाई तक आयोजित होने वाली सीए फाइनल (ओल्ड एवं न्यू स्कीम) इंटरमीडिएट (आईपीसी) और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को काठमांडू (नेपाल) के केंद्रों पर रद्द कर दिया गया है।

    Hero Image
    आज से शुरू होने जा रही सीए इंटर एग्जाम 2021 और सीए फाइनल एग्जाम 2021 के लिए महत्वपूर्ण अपडेट।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CA Inter & Final Exams 2021: आज, 5 जुलाई 2021 से शुरू होने जा रही सीए इंटर एग्जाम 2021 और सीए फाइनल एग्जाम 2021 के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ (आईसीएआई) ने कुछ केंद्र पर सीए परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। संस्थान द्वारा रविवार, 4 जुलाई 2021 की रात जारी एक महत्वपूर्ण अपडेट के अनुसार, कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लगाये गये लॉकडाउन और सम्बन्धित प्रतिबंधों को देखते हुए 5 जुलाई से 20 जुलाई 2021 तक आयोजित होने वाली सीए फाइनल (ओल्ड एवं न्यू स्कीम), इंटरमीडिएट (आईपीसी) और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को काठमांडू (नेपाल) के केंद्रों पर रद्द कर दिया गया है। आईसीएआई ने नेपाल में महामारी के बढ़ते मामलों और लॉकडाउन के मद्देनजर यह निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑप्ट-आउट के लिए आवेदन जरूरी नहीं

    आईसीएआई ने सीए फाइनल और इंटर परीक्षाओं को काठमांडू के केंद्रों के लिए रद्द किये जाने के साथ ही साथ स्टूडेंट्स को सहूलियत देने हुए घोषणा की है कि इन केंद्रों के स्टूडेंट्स को जुलाई 2021 की सीए परीक्षा से ऑप्ट-आउट के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। इन स्टूडेंट्स को जुलाई परीक्षाओं से स्वत: ऑप्ट-आउट संस्थान द्वारा ही कर दिया गया है। हालांकि, इन स्टूडेंट्स से अपील की है कि सीए परीक्षाओं को लेकर के अपडेट के लिए सीए परीक्षा पोर्टल, icaiexam.icai.org समय-समय पर विजिट करते रहें।

    यह भी पढ़ें - CA July Exam 2021: आज से शुरू हो रही सीए फाइनल और इंटर की परीक्षाओं में इन नियमों का रखें ध्यान