Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Budget 2023 में शिक्षा और कौशल विकास के लिए खास घोषणाएं, जानें सरकार की प्लानिंग...

    By Jagran NewsEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Wed, 01 Feb 2023 01:04 PM (IST)

    संसद में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शिक्षा का बजट पेश किया। इसमें वित्त मंत्री ने छात्रों के लिए कई सुविधाएं दी हैं। कोरोना काल में जिन छात्रों ने पढ़ने की रूचि खत्म कर दी हैं उनके लिए डिजिटल लाइब्रेरी की शुरुआत की गई है।

    Hero Image
    साल 2023-24 में शिक्षा के क्षेत्र के लिए बेहद खास प्रावधान।

    Budget 2023 For Education: केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सभी तबकों के छात्रों और युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी। इस डिजिटल लाइब्रेरी ने सभी भाषाओं की महत्वपूर्ण किताबें रखी जाएंगी ताकि बच्चों और युवाओं के अपने पसंद की सभी किताबे पढ़ने और समझने में आसानी हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा के क्षेत्र में हुए ये एलान

    • नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी तक सभी की पहुंच को सक्षम बनाने के लिए बच्चों और युवाओं को प्रोत्साहित भी किया जाएगा।
    • ग्रामीण क्षेत्रों के जिला पंचायत से सहायता ली जाएगी ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं और बच्चों को नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी का जानकारी दी जा सके और साथ ही उन्हें इसका लाभ बताया जा सके।
    • उपयुक्त पठन सामग्री देने के लिए छात्रों और युवाओं से जुड़ने का प्रयास किया जाएगा।
    • नेशनल बुक ट्रस्ट और चिल्ड्रेंस बुक ट्रस्ट भौतिक पुस्तकालयों को स्थानीय भाषाओं और अंग्रेजी भाषाओं की पुस्तकें उपल्ब्ध कराई जाएंगी।नेशनल बुक ट्रस्ट और चिल्ड्रेंस बुक ट्रस्ट भौतिक पुस्तकालयों को स्थानीय भाषाओं और अंग्रेजी भाषाओं की पुस्तकें उपल्ब्ध कराई जाएंगी।
    • अगले तीन सालों में केन्द्र 3.5 लाख आदिवासी छात्रों की सेवा के लिए 740 एकलव्य विद्यालयों के लिए कुल 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती करेगा।
    • कौशल उन्नयन के लिए सिविल सेवकों और सरकारी कर्मचारियों के लिए एकीकृत ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किय जाएगा।
    • इसके साथ ही 2014 से अब तक स्थापित की गई 157 मेडिकल कॉलेज के साथ सह-संस्थानों के रूप में 157 नए नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की जाएंगी।
    • मेडिकल की पढ़ाई के लिए बहु-विष्यक सहायक सामग्री की व्यवस्था की जाएगी। 
    • जो भी एनजीओ शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही हैं उनके साथ जुड़ना इस बार बजट का मुख्य उद्देश्य है।
    • शिक्षकों के लिए अगले साल तक बेहतर और आधुनिक टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर भी खोले जाएंगे।
    • केन्द्रीय वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि वित्त वर्ष 2023-24 में सरकार आदिवासियों के लिए विशेष स्कूल खोलेगी और इसके लिए सरकार ने 15 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

    युवाओं के लिए केन्द्रीय वित्त मंत्री की खास घोषणाएं

    • युवाओं के लिए डीबीटी स्किम की शुरुआत की जाएगी।
    • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 की शुरूआत अगले 3 वर्षों में की जाएगी। इससे, इंडस्ट्री फोकस्ड कोर्सेस लांच होंगे, जिनमें रोबोटिक्स, कोडिंग, आदि शामिल हैं।
    • यूनिफाईड डिजिटल इंडिया प्लेटफॉर्म की स्थापना के साथ कौशल विकास में तेजी जाएगी।
    • नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम की शुरूआत की जाएगी।
    • निर्मला सीतारमण ने कहा कि युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए कुशल बनाने के लिए विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे।
    • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि तीन वर्षों में 47 लाख युवाओं को सहायता प्रदान करने के लिए, एक अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षुता योजना के तहत प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण शुरू किया जाएगा।
    • पारंपरिक शिल्पकारों के लिए नई पीएम विकास योजना की घोषणा की गई। 

    यह भी पढ़ें: BUDGET 2023 LIVE Updates: बजट में इनकम टैक्स को लेकर बड़ी घोषणा, 7 लाख की आय तक कोई टैक्स नहीं

    Budget Speech 2023-24 Key Highlights: बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बड़े ऐलान, किसको क्या मिला?