BTSC Tutor Nursing Exam Date 2025: बिहार ट्यूटर नर्सिंग का एग्जाम शेड्यूल जारी, इस दिन होगी परीक्षा
बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) की ओर से ट्यूटर नर्सिंग की भर्ती परीक्षा 22 अगस्त 2025 को आयोजित कराई जाएगी। अगर आपने भी परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया हैं तो आप जल्द ही इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी आप यहां देख सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) की ओर से ट्यूटर नर्सिंग के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, अब वे जल्द ही आयोग की ओर से आयोजित ट्यूटर नर्सिंग की भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। बता दें, जारी विज्ञापन के तहत ट्यूटर नर्सिंग के कुल 498 योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। साथ ही परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। इसलिए परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहे।
इस डेट को होगी परीक्षा
बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर से ट्यूटर नर्सिंग की भर्ती परीक्षा बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में दो पाली में संचालित की जाएगी। आयोग की ओर से इस परीक्षा का आयोजन 22 अगस्त, 2025 को किया जाना तय है। परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट भी विजिट कर सकते हैं।
परीक्षा पैटर्न
22 अगस्त, 2025 को आयोजित होने वाली इस परीक्षा में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा हिंदी व अंग्रेजी माध्यम में आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है, जिसमें उम्मीदवारों से बीएससी नर्सिंग स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कंप्यूटर मोड में आयोजित कराई जाएगी, जिसमें सही उत्तर के लिए एक अंक तो गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।
पास होने के लिए इतने अंक जरूरी
इस परीक्षा में सफल होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 40 प्रतिशत, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 36.5 प्रतिशत, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, महिला व दिव्यांग उम्मीदवारों को इस परीक्षा में सफल होने के लिए 32 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।