BTEUP Diploma Result 2023: इन लिंक से देखें विषम सेमेस्टर के नतीजे, प्राविधिक शिक्षा परिषद ने घोषित किए परिणाम
BTEUP Diploma Result 2023 यूपी प्राविधिक शिक्षा परिषद (बीटीईयूपी) द्वारा विषम सेमेस्टर (1 3 5) की फरवरी 2023 परीक्षाओं के परिणामों घोषणा कर दी है। परि ...और पढ़ें

BTEUP Diploma Result 2023: यूपी प्राविधिक शिक्षा परिषद (बीटीईयूपी) द्वारा विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर (1, 3, 5) की फरवरी 2023 परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा कर दी गई है। परिषद द्वारा बीटीईयूपी डिप्लोमा रिजल्ट 2023 की घोषणा आज यानी मंगलवार, 18 अप्रैल 2023 को की गई। परिणाम घोषित किए जाने के बाद परिषद द्वारा ऑड सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम देखने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, bteup.ac.in पर एक्टिव किया गया। इस लिंक के माध्यम से छात्र-छात्राएं अपने रोल नंबर का प्रयोग करते हुए परिणाम देख सकेंगे। साथ ही, परीक्षार्थी अपना ऑनलाइन मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकेंगे।
- BTEUP डिप्लोमा ऑड सेमेस्टर रिजल्ट 2023 लिंक-1
- BTEUP डिप्लोमा ऑड सेमेस्टर रिजल्ट 2023 लिंक-2
- BTEUP डिप्लोमा ऑड सेमेस्टर रिजल्ट 2023 लिंक-3
बता दें कि यूपी प्राविधिक शिक्षा परिषद (बीटीईयूपी) द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार विषय सेमेस्टर की परीक्षाओं का आयोजन 6 से 26 फरवरी तक किया गया था।
BTEUP Diploma Result 2023: इन स्टेप में देखें परिणाम
परिणाम व प्राप्तांक देखने के लिए छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें और फिर होम पेज पर दिए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नये पेज पर अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करें, जिसका परिणाम और मार्कशीट देख पाएंगे।
BTEUP Diploma Result 2023: प्राप्तांकों से असंतुष्ट होने पर करा सकते हैं पुनर्मूल्यांकन
ऐसे बीटीईयूपी डिप्लोमा रिजल्ट 2023 को जल्द ही स्टूडेंट्स चेक कर पाएंगे और साथ ही अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि, यदि कोई छात्र या छात्रा घोषित परिणामों या किसी पेपर के मार्क्स संतुष्ट नहीं होता है तो वह अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की फिर से जांच के लिए आवेदन कर सकता है। पुनर्मूल्यांकन के लिए स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।