Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    BSSTET 2023: बिहार विशेष शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए शुरू हुए आवेदन, ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Sat, 02 Dec 2023 09:40 AM (IST)

    बिहार विशेष शिक्षक पात्रता परीक्षा (BSSTET) 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो उम्मीदवार इस एग्जामिनेशन में भाग लेना चाहते हैं वे 2 दिसंबर से 22 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन पत्र ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.com पर उपलब्ध है जहां से ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरा जा सकता है।

    Hero Image
    BSSTET 2023: बिहार विशेष शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए यहां से करें अप्लाई।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की ओर से बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन तिथियों को भी घोषित कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी इस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और इसमें शामिल होना चाहते हैं वे आज यानी 2 दिसंबर 2023 से 22 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से www.bsebstet.com पर उपलब्ध है। आप वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं।

    Bihar BSSTET 2023: कैसे भरें फॉर्म

    बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा (BSSTET) 2023 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर पहले New Candidate? Register New Candidate पर क्लिक करें और मांगी गयी डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें। इसके बाद Login के माध्यम से अन्य जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। इसके बाद निर्धारित किया गया शुल्क जमा करें और अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    Bihar Special School Teacher Eligibility Test 2023: आवेदन शुल्क

    जनरल/ बीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के ऐसे उम्मीदवार जो सिंगल पेपर के लिए आवेदन करेंगे उनको 960 रुपये और डबल पेपर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1140 रुपये जमा करना होगा।

    इसके अलावा एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग के ऐसे उम्मीदवार जो एक पेपर के लिए आवेदन करेंगे उनको 760 रुपये और जो उम्मीदवार दोनों पेपर के लिए आवेदन करेंगे उनको 1140 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा।

    यह भी पढ़ें- BPSC TRE 2 Admit Card: जारी हुए बीपीएससी सेकेंड फेज शिक्षक भर्ती परीक्षा के एग्जाम कार्ड, ये रहा लिंक