Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSPHCL Technician Grade III Answer Key: प्रोविजनल आंसर-की जारी, यहां देखें चेक करने का तरीका

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 07:02 PM (IST)

    बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) ने Technician Grade III की भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। Technician Grade III की भर्ती परीक्षा 11 से 22 जुलाई के बीच आयोजित कराई गई थी।

    Hero Image
    BSPHCL Technician Grade III Answer Key: यहां देखें पूरी जानकारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) की ओर से आज यानी 14 अगस्त को BSPHCL तकनीशियन ग्रेड-III की भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवार BSPHCL तकनीशियन ग्रेड-III की परीक्षा में शामिल हुए थे, उन्हें प्रोविजनल आंसर-की का इंतजार बेसब्री से था। हालांकि अब बीएसपीएचसीएल की ओर से आधिकारिक रूप से आंसर-की जारी कर दी गई है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर अपने उत्तरों का मूल्यांकन कर सकेंगे। साथ ही आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करना अनिवार्य होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSPHCL तकनीशियन ग्रेड-III की आंसर-की ऐसे करें चेक

    • तकनीशियन ग्रेड-III की प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
    • प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाकर विजिट करें।
    • अब वेबसाइट के होम पेज पर "Inviting Objection against Model Answer" लिंक पर क्लिक करें।
    • इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करके अकाउंट को लॉगिन करें।
    • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आंसर-की ओपन हो जाएगा।
    • आंसर-की डाउनलोड करने के बाद भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें। 

    इस दिन हुई थी परीक्षा

    बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) की ओर से तकनीशियन ग्रेड-III की भर्ती परीक्षा बिहार राज्य के सात जिलों में विभिन्न केंद्रों में आयोजित कराई गई थी। यह परीक्षा 11 से 22 जुलाई, 2025 के बीच आयोजित कराई गई थी। यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है। बता दें, इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 2156 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा, प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करने के बाद किसी उत्तर से संतुष्ट न होने पर उम्मीदवार अपनी आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: UPSC Mains Admit Card 2025: यूपीएससी ने जारी किया मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, यहां upsc.gov.in से करें डाउनलोड